Sliderट्रेंडिंगतकनीकन्यूज़

छात्रों को Apple का तोहफा, नई जनरेशन के MacBook Air लॉन्च के साथ हजारों रुपये बचाने का मौका

Latest tech news on Apple MacBook | Apple MacBook price in India

Latest tech news on Apple MacBook air: की नई पीढ़ी को M3 चिप के साथ भारत में लॉन्च किया गया है। इस नई जेनरेशन के लॉन्च के (Latest tech news on Apple MacBook air) बाद कंपनी ने M1 चिप वाले पुराने मॉडल को बंद कर दिया है। साथ ही M2 चिप वाले मॉडल्स की कीमत में भी भारी कटौती हुई है। इसके अलावा Apple For Education Program के तहत 10,000 रुपये तक की extra saving कर सकते हैं.

एप्पल मैकबुक एयर की नई पीढ़ी भारत में लॉन्च हो गई है। एप्पल का यह नया मैकबुक एयर लैपटॉप (Latest tech news on Apple MacBook air) 2 स्क्रीन साइज में आता हैं जिसमें एक13 इंच और दुसरी 15 इंच होती है। इसमें लेटेस्ट M3 चिप का इस्तेमाल किया गया है. इस नई जेनरेशन के लॉन्च होते ही कंपनी ने 3.5 साल पहले लॉन्च हुए M1 चिप वाले MacBook Air को बंद कर दिया है, यानी अब यह लैपटॉप बिक्री के लिए उपलब्ध नहीं होगा। इसके अलावा एम2 चिप वाले मैकबुक एयर की कीमत भी कम कर दी गई है।

MacBook Air M3 की कीमत

MacBook Air M3 price in india के शुरुआती 13 इंच 8GB RAM + 256GB वेरिएंट की कीमत 1,14,900 रुपये है। वहीं, इसके अन्य दो वेरिएंट- 8GB RAM + 512GB और 16GB RAM + 512GB की कीमत क्रमशः 1,34,900 रुपये और 1,54,900 रुपये है। वहीं, 15 इंच के शुरुआती वेरिएंट की कीमत 1,34,900 रुपये है। वहीं, अन्य दो वेरिएंट की कीमत क्रमश: 1,54,900 रुपये और 1,74,900 रुपये है। इसका स्टोरेज वेरिएंट भी 13-इंच मॉडल जैसा ही है।

भारत में नए जेनरेशन के मैकबुक एयर (Latest tech news on Apple MacBook air) की pre booking की शुरूआत कर दी गई है। इस लैपटॉप की सेल 6 मार्च 2024 यानी बुधवार से आयोजित की जाएगी। एप्पल ने students के लिए 10,000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर (discounts offer) किया है. इसके अलावा एचडीएफसी कार्ड पर 8,000 रुपये की अतिरिक्त छूट मिलेगी।

MacBook Air M2 की कीमत हुई कम

Apple ने पिछले वेरिएंट की कीमत 10,000 रुपये (MacBook Air M3 price in india) कम कर दी है। इसके 8GB RAM + 256GB वेरिएंट की शुरुआती कीमत 99,900 रुपये थी, जो अब 89,900 रुपये हो गई है. वहीं, इसका टॉप 8GB RAM + 512GB मॉडल अब 1,19,900 रुपये के बजाय 1,09,900 रुपये में उपलब्ध होगा। इसके अलावा इसकी खरीद पर 8,000 रुपये का अतिरिक्त डिस्काउंट भी मिलेगा।

Laptop GPU Configuration Price
MacBook Air
13-inch 8-Core 8GB + 256GB Rs 1,14,900
MacBook Air
13-inch 10-Core 8GB + 256GB Rs 1,24,900
MacBook Air
13-inch 10-Core 8GB + 512GB Rs 1,34,900
MacBook Air
13-inch 10-Core 16GB + 512GB Rs 1,54,900
MacBook Air
13-inch 10-Core 16GB + 1TB Rs 1,74,900
MacBook Air
13-inch 10-Core 24GB + 2TB Rs 2,34,900
MacBook Air
15-inch 10-Core 16GB + 512GB Rs 1,74,900
MacBook Air
15-inch 10-Core 16GB + 1TB Rs 1,94,900
MacBook Air
15-inch 10-Core 24GB + 2TB Rs 2,54,900

मिलेंगे ये फीचर्स

नई पीढ़ी का मैकबुक एयर 24GB रैम और 2TB तक SSD स्टोरेज तक अपग्रेड की पेशकश कर रहा है। इसके साथ 35W एडॉप्टर मिलता है, जिसे 70W में अपग्रेड किया जा सकता है। यह नई एम3 चिप के साथ आता है, जो पिछली एम1 चिप से 60 प्रतिशत तेज है। इसके अलावा इसमें एक्सटर्नल डिस्प्ले का भी सपोर्ट होगा। इस नई पीढ़ी के लैपटॉप का डिजाइन और लुक पिछले मॉडल जैसा ही है। इसमें वाई-फाई 6ई स्टैंडर्ड कनेक्टिविटी है। साथ ही यह यूएसबी टाइप सी चार्जिंग पोर्ट के साथ आता है।

Prachi Chaudhary

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button