नई दिल्ली: ट्विटर पर आए दिन लोग बॉलीवुड के खिलाफ़ कभी बॉयकॉट (Boycott) तो कभी कोई और ट्रेंड चलाते रहते हैं। ऐसा ही एक और ट्विटर ट्रेंड इस वक्त ख़ूब चर्चे में है। ट्विटर पर लोग बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल (Jubin Nautiyal) को अरेस्ट करने की मांग कर रहे हैं। ट्विटर पर #ArrestJubinNautiyal बहुत चल रहा है। ये हैशटैग नंबर 1 पर ट्रेंड कर रहा है और हजारों से ज्यादा लोग इस पर कमेंट और इसे रीट्वीट कर रहे हैं।
क्या है पूरा मामला?
सिंगर जुबिन नौटियाल (Jubin Nautiyal) अपने अगले कॉन्सर्ट को लेकर ट्रोल हो रहे हैं। ट्विटर पर उनके गिरफ्तारी की मांग तेज़ी से की जा रही है। दरअसल बात ये है कि सिंगर ने अपने अगले कॉन्सर्ट का एक पोस्टर डाला था। उस पोस्टर के वायरल होने के बाद ही उन्हें ट्रोल किया गया है। उस पोस्टर में ज़रूरी चीज़ ऑर्गनाइजर का नाम है। बताया जा रहा है कि ऑर्गनाइजर का नाम जय सिंह है जो भारत का मोस्ट वांटेड क्रिमिनल है। यूजर्स पोस्ट पर कमेंट कर रहे है कि जय सिंह असली नाम रेहान सिद्दकी है।
जय सिंह यानि रेहान सिद्दकी की तलाश पुलिस 30 साल से कर रही है। इसके खिलाफ ड्रग तस्करी से लेकर खालिस्तान का साथ देने तक कई आरोप है। लोग उन्हें आतंकवादी समूह आईएसआई से भी मिला हुआ बताया है। ट्विटर पर उनको लेकर काफ़ी हैशटैग चल रहा है।
ये भी पढ़ें: Pak Vs Srilanka: “कप्तान तो मैं हूं” बोल अंपायर पर भड़के बाबर, जानें क्या है पूरा मामला?
एक नज़र आप भी डालिए
ट्विटर यूज़र जुबिन नौटियाल (Jubin Nautiyal) के साथ साथ पूरे बॉलीवुड को भी घेर रहे हैं। वो इस ट्रेंड के जरिए अरिजीत सिंह पर भी निशाना साध रहे हैं। ट्विटर यूजर्स का कहना है कि वो भी इस जय सिंह नाम के शख्स के साथ कॉन्सर्ट कर चुके हैं। सोशल मीडिया के यूजर्स जुबिन नौटियाल (Jubin Nautiyal) को देशद्रोही बता रहे हैं।
जुबिन नौटियाल (Jubin Nautiyal) बॉलीवुड के एक बहुत नामी गिरामी गायक माने जाते हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत सोनाली केबल फ़िल्म के “एक मुलाकात” गाने से की थी। इस गाने को लोगों द्वारा बहुत पसंद किया गया था। जुबिन के गाने के अलावा लोग उनके स्टाइल के भी फैन है। उन्होंने बेवफा तेरा मासूम चेहरा, लूट गए और राता लंबिया जैसे कई फेमस गाने दिए हैं।