खेलट्रेंडिंगन्यूज़

साउथ-अफ्रीका पर कहर बनकर टूटे अर्शदीप और आवेश खान, 116 रन पर किया ऑलआउट!

India Vs South Africa ODI:भारत और साउथ अफ्रीका के बीच में आज वनडे सीरीज का पहला मुकाबला खेला जा रहा है, जिसमें टीम इंडिया शानदार प्रदर्शन कर रही है। जी हां बता दें कि भारतीय तेज गेंदबाजों के सामने साउथ अफ्रीका की टीम ने घुटने टेक दिए हैं।

भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाफ साउथ अफ्रीका की टीम ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया था, जो कि पूरी तरीके से गलत साबित हुआ। भारतीय गेंदबाजों के सामने साउथ अफ्रीका का कोई बल्लेबाज नहीं चल पाया। साउथ अफ्रीका की शुरूआत बेहद ही खराब रही। रीजा हेंड्रिक्स का विकेट महज 3 रन पर गिर गया, जिसके तुरंत बाद रसी वान डर डुसेन चलते बने, इनका तो खाता तक नहीं खुल पाया। साउथ अफ्रीका की टीम के लिए थोड़ी देर     कप्तान एडेन मार्कराम ने संघर्ष किया लेकिन अंत में  टोनी डी जोरजी आउट हो गए जिससे की दोनों बल्लेबाजों के बीच में पार्टनरशिप टूट गई।

भारत के लिए अर्शदीप सिंह ने 10 ओवर में 37 रन देकर 5 विकेट लिए जिसके दम पर भारत की टीम ने साउथ अफ्रीका को 116 रनों पर रोक दिया। अर्शदीप के अलावा तेज गेंदबाज आवेश खान ने 8 ओवर में 27 रन देकर 4 विकेट लिए। अर्शदीप और आवेश के अलावा कुलदीप यादव के नाम एक सफलता रही।

दरअसल आपको बता दें कि विश्व कप हारने के बाद अब टीम इंडिया ने धमाकेदार शुरुआत की है। जोहानिसबर्ग स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले में अब टीम इंडिया के बल्लेबाजों पर दारोमदार रहेगा। क्योंकि गेंदबाजों ने तो अपना काम कर दिया है। अब बारी है टीम इंडिया के बल्लेबाजों की ।

ये वनडे सीरीज इसलिए भी खास है, क्योंकि टीम में सीनियर खिलाड़ी नहीं है, सभी युवा खिलाड़ी हैं, ऐसे में युवा खिलाड़ियों के पास अपने आप को साबित करने का इससे अच्छा मौका नहीं हो सकता है। 2025 में होने वाली आईसीसी ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया युवा खिलाड़ियों को आजमाना चाहेगी।  विराट कोहली और रोहित शर्मा ने पिछले कई सालों से शानदार क्रिकेट खेला है और अब ये जिम्मेदारी युवा खिलाड़ियों को संभालने की जरूरत है।

भारत के खिलाफ साउथ अफ्रीका की प्लेइंग 11

एडेन मार्कराम (कप्तान), टोनी डी जोरजी, रीजा हेंड्रिक्स, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, रसी वान डर डुसेन, एंडिले फेहलुकवायो, नांद्रे बर्गर, वियान मुल्डर, केशव महाराज और तबरेज शम्सी।

भारत की प्लेइंग 11

भारत: लोकेश राहुल राहुल (विकेटकीपर औऱ कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़ (ओपनर), साई सुदर्शन, श्रेयस अय्यर, तिलक वर्मा, अक्षर पटेल, संजू सैमसन, आवेश खान, अर्शदीप सिंह,  कुलदीप यादव और  मुकेश कुमार।

editorial

editor

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button