Attempt to Rape with newly married: सरकारी कर्मचारी ने नवविवाहिता से किया दुष्कर्म का प्रयास
यह मामला बिजनौर की शहर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला चाहशीरी बी-24 का बताया जा रहा है। जनपद के बीएसए विभाग में तैनात एक बाबू बस से बहला फुसलाकर महिला को अपने घर ले गया था। महिला का हाल ही शादी हुई है। शिक्षा विभाग के इस बाबू ने नवविवाहिता युवती को काफी देर तक बरगलाता रहा। इसके बाद उसने उससे बलात्कार का प्रयास किया तो युवती ने शोर मचा दिया।
बिजनौर। यहां बीएसए कार्यालय में तैनात बाबू ने नवविवाहित युवती को बंधक बनाकर दुष्कर्म करने का प्रयास किया गया है। पीड़िता ने किसी तरह आरोपी से बचाव के लिए चीख पुकार कर मद्द मांगी। महिला का चीख सुनकर गश्त कर रही पुलिस के मौके पर पहुंचने से महिला की इज़्ज़त बच गयी।
यह मामला बिजनौर की शहर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला चाहशीरी बी-24 का बताया जा रहा है। जनपद के बीएसए विभाग में तैनात एक बाबू बस से बहला फुसलाकर महिला को अपने घर ले गया था। महिला का हाल ही शादी हुई है। शिक्षा विभाग के इस बाबू ने नवविवाहिता युवती को काफी देर तक बरगलाता रहा। इसके बाद उसने उससे बलात्कार का प्रयास किया तो युवती ने शोर मचा दिया।
यह भी पढेंः Opium Recovered: रांची से राजस्थान ले जा रही 30 क्विंटल अफीम पकड़ी, पुलिस टीम को 50 हजार का इनाम
महिला की मदद के लिए चीख पुकार की आवाज सुनकर गश्त कर रहे पुलिस कर्मी वहां पहुंच गये। इससे महिला की इज्जत तार-तार होने से बच गयी। पुलिस ने मौके से आरोपी को पकड़ लिया है। बीएसए विभाग के तैनात आरोपी बाबू के खिलाफ संगीन धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस आरोपी को अदालत में पेश करने की तैयारी कर रही है।