खेलन्यूज़

पहले दिन भारत पर हावी रहा ऑस्ट्रेलिया, टेस्ट फाइनल में शतक जडने वाले हेड पहले बल्लेबाज .

IND VS AUS: ऑस्ट्रेलिया के आक्रामक बल्लेबाज ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ ने लंदन के ओवल मैदान पर भारत के खिलाफ 7 जून बुधवार से शुरू हुए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में अपनी टीम को शुरूआती झटको से बाहर निकाल दिया . एक समय ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका दूसरे रन पर ही लग गया था. लेकिन मुकाबले के पहले दिन का मैच खत्म होने के समय ऑस्ट्रेलिया(Australia) ने पहली पारी में 3 विकेट पर 327 रन बना लिए थे

विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारत के लिए पहला दिन कुछ खास नहीं रहा। वह कंगारू टीम के खिलाफ सिर्फ तीन विकेट ही हासिल कर पाया है। ट्रेविस हेड ने 156 गेंदो में नाबाद 146 रन बनाकर खेल रहे थे जबकि उनका साथ स्मिथ 227 गेंदो मे नाबाद 95 रन बनाकर निभा रहे है. दोने ने चौथे विकट के लिए 370 गेंदो में नाबाद 251 रन की अहम साझेदारी कर ली है. ट्रेविस हेड ने 22 चौके और एक छक्का जडा जबकि स्मिथ ने 14 चौके लगाए.

4 तेज गेंदबाज और 1 स्पिनर
जानकारी के मुताबिक बता दे कप्तान रोहित(captain rohit) ने आसमान मे बादल छाए रहने के चलते टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी . विकेटकीपर के लिए ईशान की जगह भरत को अंतिम एकादश में मौका दिया गया ऑफ स्पिनर अश्विन को अंतिम एकादश में शामिल नही किया, लेकिन उनकी कमी पहले दिन जरूर खली.

लाबुशेन और वॉर्नर ने की अर्धशतकीय साझेदारी
ख्वाजा के बाद क्रीज पर आए मार्नश लाबुशेन ने डेविड वॉर्नर के साथ मिलकर टीम की पारी को आगे बढ़ाया। लाबुशेन और वॉर्नर ने दूसरे विकेट के लिए 69 रन की साझेदारी की। वॉर्नर 60 गेंद पर 43 रन बनाकर आउट हुए। सिराज की गेंद पर भरत ने उनका कैच लपका। लाबुशेन को लंच के ठीक बाद मोहम्मद शमी ने क्लीन बोल्ड कर दिया। वह 62 गेंद पर 26 रन ही बना सके। ब टीम इंडिया की नजर मैच के दूसरे दिन वापसी करने पर होगी। उसे ऑस्ट्रेलियाई टीम को बड़े स्कोर से रोकना होगा

Written By । Prachi Chaudhary । Nationa Desk । Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button