ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

Ayodhya News : अयोध्या विकास प्राधिकरण ने जारी की अवैध कॉलोनाइजर की सूची, भाजपा के मेयर और विधायक का नाम शामिल

अयोध्या: अयोध्या विकास प्राधिकरण ने ज़मीन का अवैध काम करने वालों की सूची जारी की है, जिसमें जमीन का अवैध कारोबार करने वाले (कोलेनाइजरों) भाजपा नेताओं के नाम भी हैं। प्राधिकरण ने इस सूची में जमीन व अवैध प्लाटिंग का काम करने वाले लोगों के नामों की जो सूची जारी की है, उसमें तीन भाजपा के नेताओं के नाम भी शामिल हैं।

अयोध्या विकास प्राधिकरण ने अयोध्या में 40 अवैध प्लाटिंग करने वालों जो सूची जारी की है, उसमें अयोध्या के मेयर ऋषिकेश उपाध्याय, विधायक वेद प्रकाश गुप्त व पूर्व विधायक गोरखनाथ का भी नाम शामिल है। इस सूची में भाजपा नेताओं का नाम आने पर विपक्षी दलों के नेता भाजपा को निशाना बनाने से भी नहीं चूक रहे हैं।

ये भी पढ़े- स्वतंत्रता दिवस से पहले NIA की बड़ी कार्रवाई, ISIS से संबंध रखने वाला मोहसिन अहमद गिरफ्तार, कई दस्तावेज बरामद

बता दें कि कुछ दिन पूर्व फैजाबाद के सांसद लल्लू सिंह ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखकर अयोध्या में हो रहे अवैध जमीन के कारोबार किये जाने वालों पर कार्रवाई करने की मांग की थी। इसके बाद ही शासन स्तर से अयोध्या विकास प्राधिकरण से इस संबंध में कार्रवाई करते हुए रिपोर्ट तलब की थी। माना जा रहा है कि इस सूची में शामिल लोगों के खिलाफ जल्द ही बड़ी कार्रवाई की जा सकती है।

उधर इस प्रकरण की जानकारी होने पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने ट्विट करके भाजपा पर तंज कसा है। अखिलेश ने लिखा है कि भाजपा के भ्रष्टाचारियों कम से कम अयोध्या को तो बख्श दो। इस मुद्दे पर विपक्ष को घेरने का मौका मिल गया है, वहीं भाजपा भी अपने नेताओं की बचाव में जुट गयी है।  

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button