Badaun News: कुत्ते पर कार चढ़ाकर मार डाला था, दस दिन बाद मुकदमा दर्ज
घटना बदायूं की कोतवाली मोहल्ला सराय पटियाली की है। यहां 8 फरवरी को कार चालक अज्ञात ने कार से कुतिया के बच्चे को कार चढ़ाकर मार दिया था। घटना का पूरा वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था। इसके बाद पशु प्रेमी विकेंद्र शर्मा ने शहर कोतवाली में पहले तहरीर दी थी, लेकिन पुलिस ने तब इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की थी।
बदायूं। बदायूं में कुत्ते के पिल्ले पर कार चढ़ाकर मारने के मामले में एक पशु प्रेमी ने थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने कुत्ते के पिल्ले की मौत होने पर दो लोगों के खिलाफ दस दिन बाद मुकदमा दर्ज किया गया है।
बता दें कि बदायूं के मोहल्ला सराय पटियाली में कुछ दिन पहले एक युवक ने कुतिया के पिल्ले पर गाड़ी चढ़ा दी थी। इससे उसके पिल्ले की मौत हो गयी थी। इसका वीडियो वायरल होने पर मामला पशु प्रेमी सासंद मेनका गांधी तक पहुंच गया। मेनका गांधी के हस्तक्षेप के बाद ही मुकदमा दर्ज हो सका है।
घटना बदायूं की कोतवाली मोहल्ला सराय पटियाली की है। यहां 8 फरवरी को कार चालक अज्ञात ने कार से कुतिया के बच्चे को कार चढ़ाकर मार दिया था। घटना का पूरा वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था। इसके बाद पशु प्रेमी विकेंद्र शर्मा ने शहर कोतवाली में पहले तहरीर दी थी, लेकिन पुलिस ने तब इस मामले में कोई कार्रवाई नहीं की थी।
यह भी पढेंः Illicit Relation:अवैध संबंधों में रोड़ा बन रहे पति को मुस्लिम प्रेमी संग मिलकर मार डाला
इसके बाद विकेन्द्र शर्मा ने सांसद मेनका गांधी को मामले से अवगत कराया। इस पर मेनका गांधी के हस्तक्षेप के बाद बी पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। कोतवाली पुलिस ने कार के नंबर के आधार पर कार स्वामी मनोज उर्फ गप्पू व अज्ञात कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरु कर दी है।