Raid at Printing Press: प्रिंटिंग प्रेस पर छापा, अवैध तरीके से छप रहीं थीं एनसीआरटी की किताबें!
Bareilly News बरेली न्यूज़। यूपी के जिला बरेली में दिल्ली से पहुंची टीम ने भोजीपुरा औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक प्रिटिंग प्रेस पर छापामारी की। बताया जा रहा है कि प्रिटिंग प्रेस में अवैध तरीके से एनसीआरटी की किताबें छापी जा रही थीं। टीम को प्रिंटिग प्रेस में भारी मात्रा में एनसीआरटी की फर्जी किताबे छपी मिली हैं, जिन्हें कब्जे में ले लिया गया है।
बरेली में एनसीआरटी की किताबें अवैध रूप से छापे जाने की शिकायत पर दिल्ली से आई टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए प्रिंटिग प्रेस पर छापा मारकर प्रिंटिंग प्रेस को खाली करा लिया। छापा मार टीम ने प्रिंटिंग प्रेस में काम कर रहे मजदूरों को प्रिंटिंग कैम्पस से निकाल कर बाहर कर दिया गया है। इसके बाद प्रिंटिग प्रेस के संचालकों के बारे में जानकारी जुटायी। पुलिस उन पर कड़ी कार्रवाई की तैयारी कर रही है।
Read: Bareilly News Hindi – बरेली न्यूज़! News Watch India
बताया जा रहा है कि प्रिंटिग प्रेस में एनसीआरटी की किताबे अवैध तरीके से छापकर उनकी सप्लाई कई जिलों में की जा रही थी. मामले की शिकायत दिल्ली तक पहुंची तो छापा मारकर कार्रवाई की गई है. किताबों के इस खेल में कई बड़े चेहरों के शामिल होने की आशंका जताई जा रही है।