ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबरराज्य-शहर

Panjab News: हवाई फायरिंग Firing से दहला बठिंडा, 4 जवानों की शहादत से गमगीन हुआ महौल !

वक्त खराब 4.35 होता है इसी बीच पंजाब के बठिंडा (Bathinda) में अचानक से हवाई फायरिंग Firing की खबर आती है।जिसमें मारें जाते हैं हमारे 4 सैनिक.इन 4 जवानों की शहादत ने पूर देश का महौल गमगीन कर दिया है। दरअसल सुबह तकरीबन 4 बजे के करीब पंजाब के बठिंडा जिलें में आर्मी कैंप में ताबड़तोड़ फायरिंग की इस घटना के बाद से पंजाब ही नही बल्कि पूर देश सदमें में है। तो वहीं अब इन 4 जवानों की शहादत का बदला देश एक बार फिर मांग रहा  है।

पंजाब के बठिंडा आर्मी कैंप में हुए हमलें ने सभी को हिला कर रख दिया है। जिसके बाद बता दें मौके पर पहुंच कर क्विक रिएक्शन की टीम ने पहुंचकर स्थिति को काबू में किया। वही पूरे इलाकें को छावनी में तब्दील कर दिया गया है। सर्च ऑपरेशन भी जारी कर दिया गया है। आर्मी के अधिकारी मौके पर पहुंच कर पूरे मामले की तफ्तीश में लगी  हुई है। फायरिंग की वजह अभी तक पता नही चल पाई है इस वारदात को किसने जाम दिया। इस साजिश के पीछे क्या कुछ है अभी कुछ भी साफ नही हो पाया है।   

ये भी पढ़े… Artificial Intelligence की मदद से बनाया अरबपति इंसानो को गरीब

बता दें कि घटना को देखते हुए कैंटोनमेंट एरिया को सील कर दिया गया है। छावनी में घटना के बाद किसी को अंदर जाने की इजाज़त नहीं

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button