सिक्कम (Sikkim Road Accident) में एक बड़ा हादसा उस वक्त हो गया जब सेना का ट्रक गहरी खाई में जा गिरा. इस हादसे में करीब 16 जवान शहीद हो गए. भारतीय सेना के बयान के मुताबिक इस हादसे में सेना के 3 जूनियर कमीशंड ऑफिसर और 13 सैनिक शहीद हुए हैं. सेना ने अपने बयान में यह भी बताया कि, जिस ट्रक में वह यात्रा कर रहे थे वह एक ढलान पर फिसल गया और खाई में गिर गया. बयान के मुताबिक ‘हादसा उत्तरी सिक्किम के जेमा में हुआ.
जिस वाहन से हादसा हुआ वह वाहन तीन वाहनों के काफिले का हिस्सा था, जो चटन से सुबह थंगू की ओर बढ़ा था. जेमा के रास्ते में वाहन एक तेज मोड लेते समय खड़ी ढलान पर फिसल गया’ सेना ने कहा कि दुर्घटना में 4 सैनिक घायल हुए, जिन्हे हवाई मार्ग के रास्ते से निकाला गया है. (Sikkim Road Accident)
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जताया दुख
इस हादसे (Sikkim Road Accident) को लेकर राक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने जवानों की शहादत पर दुख जताया और शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की. रक्षा मंत्री ने ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा ‘उत्तर सिक्किम में एक सड़क दुर्घटना के कारण भारतीय सेना के जवानों की जान जाने से गहरा दुख हुआ. राष्ट्र उनकी सेवा और प्रतिबद्धता के लिए दिल से आभारी है. शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदना. जो लोग घायल हुए हैं उनके जल्द ही स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करते हैं’ वहीं इस हादसे को सेना ने कहा कि वह दुख की इस घड़ी में शोक संतप्त परिवारों के साथ खड़ी है.