न्यूज़

सीमा हैदर मामले में बड़ा एक्शन, SSB हेड कांस्टेबल सस्पेंड

Big action in Seema Haider : पबजी वाला प्यार पाने के लिए भारत आई सीमा हैदर लगातार सुर्खियों में बनी हुई। सीमा को लेकर अब तक तमाम सारी जानकारियां सामने निकल कर आ चुकी हैं। करीब एक महीना होने को है सीमा के प्यार की पहेली पूरी तरह से सुलझ नहीं पाई है और तो और लगातार ये पहेली उलझते ही जा रही है। सीमा हैदर पिछले कई दिनों से यूपी एटीएस के घेरे में है। सीमा से यूपी एटीएस घंटों पूछताछ कर चुकी है। इतना ही नहीं केंद्रीय जांच एजेंसियों ने भी सीमा को अपनी रडार में ले लिया है। बता दें कि अब तक कि सीमा के मामले में कई ऐसी जानकारियां सामने आ चुकी हैं जिसमें सीमा के हिरोइन बनने की तो कभी सियासत में सीमा की दमदार एंट्री होने की बात कही गई है। सीमा हैदर का मामला लगातार गहराता जा रहा है तो वहीं इन तमाम जानकारियों के बीच एक बार फिर से बड़ी और ताजा जानकारी सामने निकलकर आई है।

सीमा हैदर मामले में बड़ा एक्शन लिया गया है। एसएसबी ने जांच करने वाले हेड कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया है। सीमा हैदर मामले में हेड कांस्टेबल को दोषी ठहराया गया है। बताया जा रहा है कि जब सीमा भारत आ रही थी तो उस दौरान हेड कांस्टेबल चंद्र कमल कलिता ने बस में यात्रियो से पूछताछ की थी जिन पर आरोप साबित हुआ कि इस दौरान संदिग्ध गतिविधियों के चलते वे अपने ड्यूटी में पूर्ण रूप से योगदान देने में विफल रहें हैं। सीमा को बस में कैसे बैठने दिया।

यूपी एटीएस और केंद्रीय जांच एजेंसियों के बाद अब एक और जांच एजेंसी ने अपनी इस मामले में दस्तक दें दी है। ये मामला बेहद ही गंभीरता से लिया गया है। अब एक साथ सीमा हैदर पर भारत तीन-तीन एजेंसियों के पैनी नजर होगी। सशस्त्र सीमा बल यानी की एसएसबी इस बात कि अहम जानकारी जुटाने के लिए जांच कर रही है कि आखिर पाकिस्तानी सीमा भारत में अपने चार बच्चों को लेकर कैसे आई सीमा की कौन मदद कर रहा है। सीमा का भारत आने का मकसद क्या है? वो किसी एंजेसी की खूफिया एंजेट के तौर पर आई है! एसएसबी तमाम सारे गंभीर सवालों की जांच के लिए पूछताछ करेगी।

Priyanshi Srivastava

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button