गुजरात (Gujrat) में आप की इंट्री से लगा था कि आने वाले समय में केजरीवाल की आप पार्टी बीजेपी को चुनौती देगी ।विधान सभा चुनाव में भी आप ने पूरी ताकत से बीजेपी का मुकाबला किया था लेकिन वह पिछड़ तो गई लेकिन विधान सभा में अपनी पहुंच जरूर बना ली ।लेकिन बीजेपी की नजर आप पर लग गई है ।आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए बीजेपी ने आप के भीतर ऑपरेशन कमल चला दिया है । खेल ठीक से चला और आप के 6 पार्षद बीजेपी में चले गए । बता दें कि सूरत नगर निकाय चुनाव में आप को 27 पार्षद मिले थे ।आप की गुजरात इकाई आगे की रणनीति पर काम कर रही थी लेकिन बीजेपी के खेल के सामने आप की रणनीति ध्वस्त हो गई ।
जानकारी के मुताबिक आप के सभी 6 पार्षद बीजेपी ने चले गए हैं ।गुजरात के गृहमंत्री हर्ष संघवी ने सभी 6 पार्षदों को बीजेपी को शपथ दिलाई है ।जिन पार्षदों ने आप को छोड़ी है उनमें स्वाति क्यादा ,निराली पटेल ,धर्मेंद्र वावलिया,अशोक धामी ,किरण खोखान और घनश्याम मकवाना शामिल हैं । ये सभी अब बीजेपी में शामिल हो गए हैं । बता दें कि आप के चार पार्षद पहले ही बीजेपी में चले गए थे । अब आप के 17 पार्षद और भी बच गए हैं ।
पिछले गुजरात निकाय चुनाव में आप को बड़ी सफलता मिली थी ।पहली बार मैदान में उतरी आप को सूरत में 27 पार्षद मिल गए थे। इनमे से चार पार्षद रीता खैनी ,ज्योति लाठिया ,भावना सोलंकी और विपुल मोबालिया पहले ही बीजेपी में चले गए थे।
ये भी पढ़े… Election 2024: आखिर कौन होगा नए विपक्षी गठबंधन का नेता ?
बता दें कि सूरत नगर निगम की कुल 120 सीटों में से 2021 में बीजेपी को 93 डाइट मिली थी जबकि आप 27 सीट जीतने में सफल हो गई थी ।आप के लिए यह बड़ी उपलब्धि मानी गई थी ।कांग्रेस को एक सीट भी नही मिली थी। अब बीजेपी के पास 103 पार्षद हो गए हैं ।दस पार्षद आप से आने के बाद पूरे सूरत निकाय पर बीजेपी का कब्जा हो गया है ।आप के पास अब 17 पार्षद और बच गए हैं ।लेकिन कहा जा रहा है कि आने वाले समय में आप के सभी पार्षद बीजेपी में जा सकते हैं ।
बीजेपी की नजर विधायको पर भी है ।कहा जा रहा है कि आने वाले समय में बीजेपी एक और बड़ा ऑपरेशन चला सकती है और आप को खत्म कर सकती है ।