ट्रेंडिंगतकनीकन्यूज़

iPad यूजर्स के लिए बड़ी खबर! अगले साल बंद हो जाएगे ये पॉपुलर डिवाइस

Ipad Will Be Discontinue From Next Year: Apple को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसमें दावा किया है कि कंपनी अगले वर्ष एक iPad मॉडल्स को discontinue कर सकती है. दरअसल, कंपनी अगले साल 2024 में नए iPad lineup को लॉन्च करेगी, जो कई अच्छे फीचर्स (features) के साथ आएगा. कंपनी ने बीते 12 वर्षो में ये पहली बार इस वर्ष किसी नए iPad को लॉन्च नहीं किया है. आइए इसके बारे में डिटेल्स (details) में जानते हैं.

Also Read: Latest Hindi News Ipad Will Be Discontinue From Next Year | Uttar Pradesh Samachar Today in Hindi उत्तर प्रदेश न्य़ज

iPad के बारे में नयी जानकारी: M2 चिप के साथ नए मॉडल (new model) की लांच तैयारी, 12.9-inch मॉडल में OLED स्क्रीन, 9th Generation Model बंद होने जा रहा है, 10th Generation की जानकारी अभी तक (Ipad Will Be Discontinue From Next Year) नहीं है, Pro Models में M3 Chip का प्रयोग किया जाएगा एपेल (Apple) का नाम आते ही सबसे पहले iPhone दिमाग में आता है। मगर कई अन्य डिवाइस ऐसे भी हैं जिनका लोग काफी इस्तेमाल करते हैं। हम बात कर रहे है iPad के बारे में बात । iPad यूजर्स के लिए एक नई जानकारी देने वाले (Ipad Will Be Discontinue From Next Year) है जो उनको हैरान कर सकती है। क्योंकि कंपनी एक मॉडल को डिस्कंटीन्यू करने की तैयारी कर रहा है। जी हां, आप भी ये जानकर चौंक गए होंगे, मगर ये सच है कि iPad का एक मॉडल बंद होने (Ipad Will Be Discontinue From Next Year) जा रहा है।

Read: Latest Hindi News Today | Today Hindi Samachar

आपको बता दें तकरीबन 10 वर्ष पहले Apple ने iPad को मार्केट में उतारा था। इसके बाद इसमें बहुत सारे बदलाव भी किए गए। खासकर प्रोसेसर (process) को लेकर काफी अपग्रेड (upgrade) भी किया गया। मगर अब इसमें भी नए बदलाव होने जा रहे हैं। इस बार ऐपल (apple) ने iPad का न्यू वर्जन लॉन्च (new version launch) नहीं किया है। जबकि हर बार न्यू वर्जन लॉन्च (new version launch) किया जाता है। M2 चिप को लेकर इसमें चर्चा (Ipad Will Be Discontinue From Next Year) हो रही है। iPad को लेकर जानकारी मिल रही हैं कि बहुत जल्द अगला प्रोडक्ट लॉन्च किया जाएगा और इसमें कई फीचर्स भी दिए जाएंगे जिनके बारे में जानकर आप भी हैरान हो जाएंगे। 12.9-inch वाले मॉडल में OLED screen दी जाएगी। एक रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि Apple 9th Generation Model को बंद करने जा रहा है। हालांकि अभी तक 10th Generation को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है।

Read Here : Latest Hindi News Sports News | Sports News Samachar Today in Hindi

यदि बात करें, Pro Models की तो इसमें M3 Chip का उपयोग किया जाएगा। यानी आने वाले iPad में आपको प्रोसेसर काफी कमाल का मिलने वाला है। रिपोर्ट के मुताबिक नए मॉडल्स अगले साल तक मार्केट में दस्तक देने वाले हैं। ऐसे में यूजर्स को थोड़ा इंतजार करना पड़ (Ipad Will Be Discontinue From Next Year) सकता है। मगर ये इंतजार खराब नहीं जाएगा। iPhone की नई सीरीज के साथ ही नए मॉडल्स को भी लॉन्च किया जा सकता है।

Written By । Prachi Chaudhary । Nationa Desk । Delhi

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button