ट्रेंडिंगधर्म-कर्मन्यूज़

बीजेपी प्रतियाशियो की बड़ी मुश्किलें! बीजेपी के कामो और व्यवहार को लेकर लोगो ने दिखाई नाराजगी

BJP Politics news: सहारनपुर जनपद में इस बार बीजेपी पार्षद हो या नगर पालिका अध्यक्ष हो सभी बीजेपी के कामो को लेकर काफी नाराजगी दिखा रहे हैं जहां बीजेपी से जुड़े नाम चीन,लोगो,ने पार्टी तो नही छोड़ी बल्कि अपने पद से इस्तीफा दे दिया है क्षेत्र के लोगों ने पिछले नगर पालिका अध्यक्ष विजेन्द्र मोंगा के काम को लेकर उनके व्यवहार को उनका विरोध हो रहा है

हाईकमान को कहा था कि इन लोगों का टिकट ना हो चाहे आप किसी का भी टिकट कर दो पर विजेन्द्र मोंगा की पत्नी के भाई द्वारा राजनीति में अच्छी पकड़ के चलते वर्षा मोंगा का टिकट हुआ
जिसमें क्षेत्र के लोगों में काफी नाराजगी देखने को मिल रही है पार्टी के लोगों ने निर्दलीय प्रत्याशी को अपना समर्थन देकर उसे जिताने की बात कही है(BJP news)

(politics update)सरसावा के पालिका अध्यक्ष पद पर पहले विजेंद्र मोंगा वहां के अध्यक्ष बने थे इस बार उनकी पत्नी वर्षा मोंगा को बीजेपी पार्टी से टिकट मिला गया है पर इस बार वहां के लोगों ने इनका विरोध कर दिया कि यह लोग किसी का काम नहीं करते और वहां की जनता काफी परेशान हैं पर फिर भी पार्टी के कुछ नेताओं द्वारा इन लोगों का टिकट कर दिया गया है जिससे काफी नाराज होकर सरसावा नकुड विधानसभा के भाजपा के सैकड़ों लोगों पूर्व नगर पालिका अध्य्क्ष विजन्द्र मोंगा की पत्नी वर्षा मोंगा को अपना समर्थन नही देगे ओर निर्दली नगर पालिका के अध्य्क्ष पद के लिए राजू पवार की पत्नी कोमल को अपना समर्थन दे दिया है

जैन अतिथि भवन में आयोजित कार्यक्रम में निर्दलीय प्रत्याशी कोमल पंवार के प्रतिनिधि और पति राजू पंवार के समर्थन में आयोजित बैठक में सभी समाज के जिम्मेदार सैंकड़ो लोगो ने तन-मन-धन से
अपने समर्थन का वादा दोहराया है(political latest news)

Read Also : Chenab Rail Bridge :भारत में होगा विश्व के सबसे ऊंचे रेलवे ब्रिज का निर्माण Eiffel Tower से भी ऊंचा,ये ब्रिज

(Hindu religion news)बैठक में ब्राह्मण समाज, कश्यप समाज, वाल्मीकि6 समाज, वैश्य समाज,6 पंजाबी समाज, सैनी समाज, सिख समाज, ठाकुर समाज, जैन समाज, गुर्जर समाज, धीमान समाज, मुस्लिम समुदाय, दलित समाज, काम्बोज समाज, रोहिला समाज, कोरी समाज, प्रजापति समाज, त्यागी समाज, उपाध्याय समाज सहित अन्य सभी धर्मों और वर्गों के सैंकड़ो की संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे

editorial

editor

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button