ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबरबिहारराजनीति

लालू प्रसाद यादव की बढ़ गई मुश्किलें, केंद्र सरकार के इस फैसले से लालू को जाना पड़ेगा जेल!

Lalu Prasad Yadav: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के मुखिया लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की टेंशन एक बार फिर से बढ़ गई है। दरअसल केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सीबीआई (Central Bureau of Investigation) को लैंड फॉर जॉब स्कैम (Land for Job Scam) मामले में केस चलाने की अनुमति दे दी है। जो कि लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के लिए एक तगड़ा झटका माना जा रहा है। राउज एवेन्यु कोर्ट में सीबीआई (Central Bureau of Investigation) ने इस बात की जानकारी दी। साथ ही आपको ये भी बता दें कि मामले की सुनवाई राउज एवेन्यू कोर्ट में टल गई है। अब अगली सुनवाई 21 सितंबर को होनी है।

Lalu Prasad Yadav

Read: Latest News Upadate in Hindi | Breaking News in Hindi | News Watch India

क्या है Land for Job Scam?

दरअसल, नौकरी के लिए भूमि घोटाला (Land for Job Scam) मामला कोई एक दो साल पुराना नहीं है। ये मामला करीब 14 साल पुराना है। 14 साल पहले लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) रेल मंत्री (Rail Minister) हुआ करते थे। केंद्र में यूपीए (UPA) की सरकार थी, तभी लालू प्रसाद यादव पर रेल मंत्री रहते हुए रेलवे में नौकरी देने के बदले जमीन अपने नाम करवाने का आरोप लगा था। जिसके बाद इस मामले की जांच CBI ( Central Bureau of Investigation) को सौंपी गई। सीबीआई (Central Bureau of Investigation) के अनुसार साल 2004 से 2009 तक की अवधि के दौरान, लालू ने उम्मीदवारों से रेलवे के विभिन्न जोन में पदों पर नौकरी के बदले अपने परिवार के सदस्यों के नाम जमीन कर ली थी।

तीन अधिकारियों पर केस चलाने की अनुमति नहीं

नौकरी के लिए भूमि घोटाला (Land for Job Scam) घोटाले मामले में सीबीआई (Central Bureau of Investigation) ने बताया कि उसे 3 रेलवे अधिकारियों के खिलाफ मंजूरी अभी तक नहीं मिली है। सीबीआई (Central Bureau of Investigation) को उम्मीद है कि बाकी की मंजूरी एक हफ्ते के अंदर मिल सकता है। बता दें कि सीबीआई (Central Bureau of Investigation) ने इस मामले में 3 जुलाई को सप्लीमेंट्री चार्जशीट दाखिल की थी। इस चार्जशीट में पहली बार बिहार के डिप्टी सीएम (Deputy Chief Minister) तेजस्वी यादव (Tejaswi Yadav) का नाम सामने आया था। सीबीआई ( Central Bureau of Investigation) ने लालू यादव (Lalu Yadav), राबड़ी देवी (Rabri Devi), समेत इस मामले में 16 लोगों को आरोपी बताया है।

कौन-कौन है आरोपी?

नौकरी के लिए भूमि घोटाला (Land for Job Scam) मामले में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के मुखिया लालू यादव (Lalu Prasad Yadav), उनकी पत्नी और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री (former chief minister) राबड़ी देवी (Rabri Devi), बेटी मीसा भारती (Misa Bharti) आरोपित हैं। वहीं इस पूरे मामले में सीबीआई (Central Bureau of Investigation) ने बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को भी इस घोटाले में सह आरोपी बनाया है। लेकिन मुख्यतौर पर घोटाले के लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav), मीसा भारती, राबड़ी देवी आरोपी है, जो कि जमानत (Bail) पर जेल से बाहर हैं। इस घोटाले में CBI (Central Bureau of Investigation) ने लालू प्रसाद यादव के बेहद करीबी और पूर्व MLA भोला यादव और हृदयानंद चौधरी भी शामिल हैं। सीबीआई (CBI) ने 27 जुलाई को लालू प्रसाद यादव के ओएसडी (OSD) रहे भोला यादव को गिरफ्तार किया था। बता दें कि भोला यादव साल 2004 से लेकर 2009 के बीच तत्कालीन रेल मंत्री लालू प्रसाद यादव के ओएसडी (OSD) थे।

editorial

editor

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button