ट्रेंडिंगन्यूज़मनोरंजन

Bigg Boss 16: सुंबुल तौकिर के पिता ने शालीन भनोट को लगाई फटकार, बेटी को भी दे डाली सलाह

नई दिल्ली: बिग बॉस (Bigg Boss 16) के इस सीज़न में फुल ड्रामा देखने को मिल रहा है। शो में जितना कंटेस्टेंट इंजाय कर रहे हैं उतना ही शो को देखने वाले दर्शक भी कर रहे हैं। कुछ दिन पहले जहां शालीन भनोट और सुंबुल तौकीर की नज़दीकियां देखने को मिल रही थी वहीं अब शालीन और टीना के पास आने से सुंबुल का पत्ता कटता हुआ भी दिख रहा है। इस बात को लेकर लोग भी शालीन को ट्रोल कर रहे हैं।

सुंबुल के पापा का दिखा गुस्सा

आज यानी शुक्रवार (Bigg Boss 16) के वार में हमेशा की तरह मज़ेदार होने वाला है। घरवालों की हरकत से नाराज़ होकर शो के होस्ट सलमान ख़ान सबकी क्लास लगाते दिखेगें। इसी के साथ आज के एपिसोड में सुंबुल के पापा भी नज़र आएगें। इस एपिसोड में टीवी एक्ट्रेस सुंबुल के पापा शालीन भनोत को लताड़ते हुए दिखेगें। उन्होने कहा ‘सुंबुल तुमसे एकदम साफ दिल से मिली, लेकिन तुमने क्या किया। तुमने उसका तमाशा बना दिया है। मुझे यकीन नहीं था कि आप इस तरह की हरकत करोगे।’

इसके बाद सुंबुल के पापा ने अपनी बेटी को भी आगाह किया और कहा कि तुम देख रही हो कि तुम्हारा किस तरह से इस्तेमाल हो रहा है। जो चीजे हो रही हैं वो मुझे बहुत दुख पहुंचा रही है।

यह भी पढ़ें: Doctor G Film Review: दिल को छू लेगी ‘डॉक्टर जी’ की कहानी, आखिर किस विषय पर आधारित है आयुष्मान खुराना की फिल्म

टीना दत्त की भी लगी क्लास

इसके अलावा (Bigg Boss 16) उन्होंने टीना को भी फटकार लगाई। सुंबुल के पापा ने कहा कि मुझे लगा था आप एक बड़ी बहन की तरह उसको संभालेंगी, लेकिन आपने क्या किया। उन्होंने आगे कहा कि आपने तो शालीन को उकसाया और फिर उस कहानी को लेकर पूरे घर में एक-एक बंदे को बताया।

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button