Bijnor Crime: अवैध रिश्तों की आड़ में सिमेंट व्यापारी के कत्ल की खौफनाक कहानी, पढ़कर कांप उठेंगे आप !
Bijnor News in Hindi (बिजनौर न्यूज़) - News Watch India
Latest Bijnor Samachar (बिजनौर न्यूज़)! बिजनौर (Bijnor) समाज के सामने नापाक रिश्तों का भरी पंचायत में राजफाश होने के डर से प्रेमी प्रेमिका ने मिलकर सीमेंट व्यापारी की बेरहमी से कत्ल की वारदात को अंजाम दे डाला और मौका ए वारदात से आसानी से फरार हो गए आखिरकार पुलिस (Police) की शुरुआती तफ्तीश में प्रेमी युगल समाज के सामने बेनकाब हो गए।
कहते हैं कि अवैध संबंधों की डोर बड़ी कमजोर होती है ऐसी ही कुछ दास्तां है बिजनौर (Bijnor) के नगीना बघाला इलाके की जहां पर गीता (Geeta) नाम की शादी शुदा महिला पड़ोस के ही विजय सिंह नाम के शख्स से चोरी-छिपे काफी वक्त से प्रेम-प्रसंग चल रहा था अभी हाल ही में इसी गांव के रहने वाले बलराज सिंह ने विजय व गीता को आपत्तिजनक स्थिति में देख लिया था क्योंकी बलराज सिंह इन दोनों के रिश्तो को समाज के सामने बेनकाब करना चाहता था इसी सिलसिले में बलराज सिंह गांव में पंचायत करके पूरे मामले को सबके सामने लाना चाहता था जिसके कारण विजय सिंह ने बलराज सिंह को मारने की प्लानिंग की।
6 अप्रैल की सुबह 4:00 बजे बलराज सिंह अपने घर से पास के ही मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए निकले थे लेकिन घर वापस नहीं लौटे बल्कि मंदिर के एक किलोमीटर दायरे के आसपास जंगल में जलती हुई बलराज सिंह की लाश मिली थी ।पुलिस (Police) की शुरुआती तफ्तीश में विजय सिंह व गीता को हिरासत में लेकर जब सख्ती से पूछताछ की तो दोनों ने सारे राज़ क़त्ल पुलिस (Police) के सामने उगल दिए पुलिस ने दोनों के खिलाफ संगीन धाराओं में केस दर्ज कर जेल भेजने की कवायद शुरू कर दी है ।