Bijnor News: होली पर चार दोस्तों ने पड़ोसी युवक की ले ली जान, परिजनों ने लगाया जाम
एसपी सिटी, बिजनौर डॉक्टर प्रवीन रंजन सिंह ने बताया कि घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल अवस्था में आकाश को अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन डॉक्टर ने इलाज से पहले ही उसे मृत घोषित कर दिया। इस मामले में मृतक के परिजनों ने चार युवकों के खिलाफ नामजद तहरीर दे दी है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि बाकी के तीन आरोपियों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।
बिजनौर। थाना हल्दौर के पास मौहल्ला भूड़ में होली के त्यौहार की एक परिवार की खुशियां उस वक्त ग़म में तब्दील हो गईं, जब होली का रंग खेलने के दौरान चार दोस्तों ने पड़ोसी युवक आकाश को चाकू से गोदकर कत्ल कर दिया।
हत्या की वारदात से गुस्साए मृतक के परिजनों ने थाने के बाहर सड़क पर जाम लगा दिया। अपने गुस्से का इजहार किया तो वहीं पुलिस ने एक आरोपी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि बाकी तीन क़ातिलों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।
बिजनौर के हल्दौर में थाने के पास भूड़ में रहने वाले आकाश होली के दिन करीब तीन बजे अपने चार साथी होली का रंग खेल रहा था। उसके दोस्तों ने शराब पी रखी थी, लेकिन फिर से वे और शराब पीने लगे। इसी दौरान किसी बात को लेकर चारों दोस्तों की आकाश ने बहस हो गयी और फिर उन चारों ने आकाश (22) पर धारदार हथियार से हमला कर दिया।
एसपी सिटी, बिजनौर डॉक्टर प्रवीन रंजन सिंह ने बताया कि घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल अवस्था में आकाश को अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन डॉक्टर ने इलाज से पहले ही उसे मृत घोषित कर दिया। इस मामले में मृतक के परिजनों ने चार युवकों के खिलाफ नामजद तहरीर दे दी है। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है जबकि बाकी के तीन आरोपियों की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।
यह भी पढेंः Bullozer Action:मुख्तार के नजदीकी रफीकुस्समद उर्फ फुददान व इख़्तिखार के घरों पर चला बुलडोजर
मृतक आकाश की बहन का कहना है कि आरोपी युवक उसे भाई को घर से बुलाकर लाये थे। उन्होंने पूर्व नियोजित साजिश के तहत उसकी हत्या की है। माना जा रहा है कि कहीं ना कहीं पुरानी रंजिश में कत्ल की वारदात को अंजाम दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच के साथ ही आरोपियो की गिफ्तारी का प्रयास में जुट गयी है।