Bikers’ Stunt: मरहमताबद हवाई पट्टी पर स्टंटबाजी महंगी पड़ी, 13 बाइकर्स की बाइक सीज
मरहमताबाद हवाई पट्टी का डीएम नेहा शर्मा और एसपी ने निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दरमियान हवाई पट्टी पर मोटर साइकिलों के टायर के निशान मिले थे। इन निशानों को देखकर दोनो अधिकारियों ने गहरी नाराजगी जताई थी।
कानपुर देहात। स्टंट करने के शौकीन युवाओं को हवाई पट्टी पर स्टंच करना महंगा पड़ा। शिवली पुलिस ने स्टंट करने वाले 13 युवाओं को गिरफ्तार कर उनकी बाइक को सीज कर दिया।
यह मामला शिवली कोतवाली क्षेत्र के मरहमताबद हवाई पट्टी का है। पुलिस को सूचना मिली थी कि एक दर्जन से अधिक मामला युवक मरहमताबद हवाई पट्टी पर स्टंट कर रहे हैं। इस पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी युवकों को पकड़कर थाने ले आयी।
शिवली पुलिस ने सभी के खिलाफ मोटर वाहन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया। स्टंट करने वाले सभी 13 बाइक्स की बाइक सीज कर दी।
यह भी पढेंः Uttrakhand News: मां ने 8 साल के बेटे की जताई थी हत्या की आशंका, शव कब्र से निकाला, होगा पोस्टमार्टम
इससे पहले मरहमताबाद हवाई पट्टी का डीएम नेहा शर्मा और एसपी ने निरीक्षण किया था। निरीक्षण के दरमियान हवाई पट्टी पर मोटर साइकिलों के टायर के निशान मिले थे। इन निशानों को देखकर दोनो अधिकारियों ने गहरी नाराजगी जताई थी।
इसके बाद ही शिवली पुलिस हरकत में आयी थी। डीएम और एसपी की सख्ती के बाद शिवली पुलिस ने स्टंटबाजों के खिलाफ कार्रवाई की।