BJP Demonstration against Pak: पाक विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के खिलाफ देश भर में प्रदर्शन, फूंके पुतले
पाक विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने न्यूयार्क में प्रेस वार्ता में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का गुजरात का कसाई कहा था। बिलावल ने कहा था कि ओसामा बिन लादेन मर गया है, लेकिन गुजरात का कसाई अभी तक जीवित है। बीजेपी ने बयान जारी करके बिलावल भुट्टो के इस बयान को प्रधानमंत्री मोदी के सार्वजिनक जीवना की मर्यादा को तार-तार करने वाला बताया था।
नई दिल्ली। शनिवार को बीजपी ने दिल्ली के साथ-साथ देश भर में विरोध प्रदर्शन किया। यह विरोध प्रदर्शन पाक विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो द्वारा भारत के विरुद्ध दिये बयान के खिलाफ हुआ है। देश भर में प्रदेश व जनपद स्तर की बीजेपी इकाईयों ने पाक विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो के पुतले फूंके।
बता दें कि भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने यूनाईडेट नेशंस सिक्योरिटी काउंसिल (UNSC) 9/11 के हमले के मास्टर मांइड ओसामा बिन लादेन पर टिप्पणी की थी। जयशंकर ने ओसामा बिन लादेन को पाकिस्तान द्वारा पनाह देने की बात कही। इसके बाद पाक विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने न्यूयार्क में एक प्रेस वार्ता करके प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निजी हमला किया था।
यह भी पढेंः Chinese Manja: मेरठ में चाइनीज मांझे से युवक की गर्दन कटी, लगाये गये 18 टांके,बामुश्किल बची जान
पाक विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने न्यूयार्क में प्रेस वार्ता में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का गुजरात का कसाई कहा था। बिलावल ने कहा था कि ओसामा बिन लादेन मर गया है, लेकिन गुजरात का कसाई अभी तक जीवित है। बीजेपी ने बयान जारी करके बिलावल भुट्टो के इस बयान को प्रधानमंत्री मोदी के सार्वजिनक जीवना की मर्यादा को तार-तार करने वाला बताया था।
बीजेपी ने कहा कि पाकिस्तान की सेना में मनमुटाव है। उसके दुनिया के देशों से खराब रिश्ते निरंतर खराब हो रहे हैं। पाकिस्तान अपने देश के अंदर आंतकवाद पालने पोषने में लगा है। इन्हीं मुद्दों से दुनिया का ध्यान भटकाने के लिए विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ने इस तरह का निंदनीय व कायरतापूर्ण बयान दिया है।