KARNATAKA ELECTION: कर्नाटक चुनाव बीजेपी के लिए बड़ी चुनौती बनती जा रही है। चुनाव नहीं जीते तो बीजेपी बहुत कुछ खो देगी। चुनाव जीत गई तो पीएम मोदी का इकबाल भी बचेगा और दक्षिण का अभियान भी जारी रहेगा। जानकार यह भी कह रहे हैं कि कर्नाटक में बीजेपी फिर से वापस आ गई तो लोकसभा चुनाव का खेल भी बदल सकता है। लेकिन बीजेपी को सबसे ज्यादा चुनौती प्रियंका गाँधी से मिल रही है। प्रियंका के साथ महिलाओं की टोली जिस अंदाज में मिल रही है और बीजेपी भगाओ के नारे लगा रही है वह बहुत कुछ बताती है। बीजेपी ने इस का नजारा नहीं देखा था।
आज पीएम मोदी चुनावी मैदान में उतरे। विजयपुरा में मोदी की बड़ी सभा हुई। भारी संख्या में लोग जुटे। मोदी -मोदी के नारे भी खूब लगे। मोदी ने कांग्रेस पर खूब निशाना भी साधा। उन्होंने कहा कि गरीबी हटाओ कांग्रेस का नारा था लेकिन कांग्रेस ने गरीबो के दुःख -दर्द की कभी परवाह नहीं की। मोदी ने जनता से अपील की कि वे बीजेपी को वोट डाले ताकि सूबे की तक़दीर बदल जाए। जो बचे काम हैं उसे पूरा किया जाएगा।
पीएम मोदी ने कहा हमारी सरकार सबका विकास ,सबका विश्वास ,सबका साथ में विश्वास करती है। हमारी सरकार ने कर्नाटक को 9 लाख पक्के के मकान दिए हैं और इनमे से ज्यादातर गरीब ,दलित और आदिवासी हैं। पीएम ने कहा बंजारा समाज के लाखों लोगों को बीजेपी ने नया जीवन दिया है और सबकी सामाजिक सुरक्षा बढ़ी है। पीएम ने कहा जिस कांग्रेस ने बाबा साहेब आंबेडकर का हमेशा विरोध किया वह कभी भी दलित और पिछड़ों की सुध नहीं ले सकती। कांग्रेस ने गरीबी हटाओ के नाम पर कई योजनाएं चलाई लेकिन इसका लाभ विचौलिये उठाते रहे। जरुरतमंदो को इसका लाभ नहीं मिला। ऐसे में कांग्रेस की बातों पर भरोसा करने की जरूरत नहीं है। कांग्रेस ने लूट कल्चर को कभी नहीं रोका। कांग्रेस के पीएम कहते थे कि केंद्र से एक रुपया चलता है तो राज्य में 15 पैसे पहुंचते हैं। लेकिन आज सभी पैसे गरीबों तक पहुँचते हैं। लाभार्थी को पूरा लाभ मिलता है।
पीएम मोदी ने कहा कर्नाटक पांच नदियों का घर है। फिर भी इसमें पर्याप्त सिंचाई और बुनियादी ढाँचे का अभाव है। यह केवल बीजेपी की डबल इंजन सरकार ही है जिसने सिंचाई बुनियादी ढांचे को सुनिश्चित किया है। हमने सिंचाई परियजनाओं में विकास ,वित्तीय निवेश और इनके आधुनिकीकरण को सुनिश्चित किया है। आज किसानो को लाभ मिल रहा है।
पीएम मोदी ने कहा कर्नाटक के विकास के लिए हमारे पास एक रोड मैप है। कर्नाटक में विकास लाने के लिए कांग्रेस के पास कोई रोड मैप नहीं और न ही कोई उत्साह है। कांग्रेस वाले सेवानिवृति के नाम पर वोट मांग रहे हैं। कांग्रेस वाले कह रहे हैं कि यह मेरा अंतिम चुनाव है ,मुझे वोट दे दो। यह सब वह कर रहे हैं। आगे पीएम मोदी ने कहा कि मुझे यकीन है कि कर्नाटक टूटी ,थकी और हारी पार्टी कांग्रेस को वोट नहीं करेगा। मुझे विश्वास है कि कर्नाटक बीजेपी को वोट करेगा जो एक उत्साही और ऊर्जावान पार्टी है जो पूरी तरह से लोगों की सेवा में समर्पित है।