Sliderउत्तर प्रदेशट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबरराजनीतिराज्य-शहर

BJP Leader Passes Away: भाजपा नेता नीलम उदयभान करवरिया का हैदराबाद में निधन

BJP leader Neelam Udaybhan Karvariya dies in Hyderabad

BJP Leader Passes Away: भाजपा नेता (BJP Leader) और पूर्व विधायक (Former Legislator) नीलम उदयभान करवरिया (Neelam Udaybhan Karawaria) जो प्रयागराज (Prayagraj) के एक प्रभावशाली राजनीतिक परिवार (Influential Political Family) से ताल्लुक रखती थी उनका निधन हो गया है। उनका निधन हैदराबाद (Hyderabad) के एक अस्पताल में इलाज के दौरान देर रात हुआ। पिछले कुछ दिनों से वे हैदराबाद के एक अस्पताल में लिवर ट्रांसप्लांट (Liver Transplant) के लिए भर्ती थी। कल रात जब उनकी तबियत बिगड़ी तो उनको वेंटीलेटर (Ventilator) पर शिफ्ट कर दिया गया लेकिन इसके बाद भी उनकी जान नहीं बचाई जा सकी।

बता दे कि, आज यानी शुक्रवार 27 सितंबर की शाम नीलम करवरिया का पार्थिव शरीर (Dead Body) एयर एंबुलेंस (Air Ambulance) से प्रयागराज पहुंचाया जाएगा। आज प्रयागराज में उनके कल्याणी देवी आवास (Kalyani Devi Residence) पर पार्थिव शरीर को दर्शनार्थ रखा जाएगा। उनका अंतिम संस्कार (Funeral) कल 28 सितंबर को सुबह 10 बजे प्रयागराज के रसूलाबाद घाट (Rasulabad Ghat) पर किया जाएगा। नीलम करवरिया की दो बेटियां समृद्धि और साक्षी और एक बेटा सक्षम हैं।

मेजा सीट से थी विधायक

नीलम करवरिया 2017 के विधानसभा चुनाव (Assembly Elections) में प्रयागराज की मेजा सीट (Meza Seat) से बीजेपी के टिकट पर विधायक (Legislator) चुनी गई थीं। 2022 के चुनाव में उन्हें समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार (Samajwadi Party Candidate) संदीप पटेल (Sandeep Patel) से हार का सामना करना पड़ा। वह स्वभाव से बेहद मिलनसार (Outgoing) और शांत (Calm) थीं। मृदुभाषी स्वभाव (Soft Spoken Nature) के कारण वह जनता के बीच काफी लोकप्रिय (Popular) थीं। पति उदयभान करवरिया (Husband Udaybhan Karvariya) के जेल जाने के कारण नीलम करवरिया सक्रिय राजनीति (Active Politics) में आईं और विधानसभा चुनाव लड़ीं। अपने जीवन के पहले ही चुनाव में वह विधायक चुनी गईं।

नीलम करवरिया प्रयागराज के एक बेहद प्रभावशाली राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखती थीं। उनके पति उदयभान करवरिया भी दो बार विधायक रह चुके हैं। उनके जेठ कपिलमुनि करवरिया (Brother-in-law Kapilmuni Karvariya) प्रयागराज की फूलपुर सीट (Phulpur Seat) से सांसद (MP) रह चुके हैं, जबकि उनके देवर सूरजभान करवरिया (Brother-in-law Suraj Bhan Karvariya) विधान परिषद के सदस्य (Members of the Legislative Council) रह चुके हैं। नीलम करवरिया के निधन से परिवार और समर्थकों में शोक व्याप्त (Mourning Prevails) है। श्रद्धांजलि (Tribute) देने और संवेदना (Condolences) व्यक्त करने के लिए उनके आवास पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी है।

इन नेताओं ने जताया दुख

नीलम करवरिया के निधन पर बीजेपी के कई बड़े नेताओं ने दुख जताया है और उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी है। यूपी के डिप्टी सीएम (Deputy CM of UP) केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ट्वीट कर शोक व्यक्त किया है। पूर्व केंद्रीय मंत्री (Former Union Minister) डॉ. मुरली मनोहर जोशी (Dr. Murli Manohar Joshi) और राजस्थान के राज्यपाल (Governor of Rajasthan) कलराज मिश्र (Kalraj Mishra) ने भी अपनी संवेदनाएं व्यक्त की हैं।

Chanchal Gole

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button