न्यूज़बड़ी खबरराजनीति

बीजेपी सांसद रामशंकर कठेरिया की सांसदी बची, अदालत ने लगाई सजा पर रोक!

BJP MP Ramshankar Katheria: इटावा के सांसद रामशंकर कठेरिया को बड़ी राहत मिली है। कठेरिया को आगरा जिला जज न्यायलय ने बड़ी राहत देते हुए एमपी/एमएलए कोर्ट आगरा की सजा पर रोक लगा दी है। आगरा की एमपी/एमएलए कोर्ट ने कठेरिया को दो साल की सजा दी थी इसके बाद इटावा के सांसद पर सदस्यता ख़त्म होने की तलवार लटक गई थी। लेकिन आज जैसे ही सांसद कठेरिया (BJP MP Ramshankar Katheria) ने आगरा के जिला जज न्यायालय में अपील की वैसे ही अदालत से सांसद को राहत मिल गई। कठेरिया की सजा पर तत्काल रोक के बाद इटावा में सांसदों के समर्थकों ने मिठाई बांटी है। इटावा में जश्न का माहौल है।

BJP MP Ramshankar Katheria

बता दें कि कोर्ट ने सुनवाई के दौरान कहा है कि जब तक अपील का निस्तारण नहीं हो जाता तब तक सजा पर रोक रहेगी। इसके बाद बीजेपी सांसद को तुरंत जमानत भी मिल गई। बता दें कि आगरा की निचली अदालत ने कठेरिया को एक बिजली कंपनी के अधिकारी के साथ मारपीट मामले में दो साल की सजा दी थी। यह मामला 2011 का था। सांसद पर 50 हजार का जुर्माना भी लगाया गया था। सांसद पर दंगा करने से लेकर कई धाराओं में केस दर्ज हुआ था। लेकिन अब आगरा जिला कोर्ट ने कठेरिया को फौरी तौर पर राहत दे दी है।

Read: Latest News in Hindi Hindi Live News | News Watch India

बता दें कि रामशंकर कठेरिया इटावा के रहने वाले हैं। इनका राजनीतिक करियर काफी लंबा है। वे केंद्रीय राज्य मंत्री भी रह चुके हैं। वे इटावा से लगातार चुनाव जीत रहे हैं। इलाके में जान नेता के रूप में उनकी पहचान होती है।

कठेरिया की सांसदी बच जाने से बीजेपी को भी राहत मिली है। अभी संसद में सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव आना है। सभी पार्टियों ने व्हिप भी जारी किया हुआ है। ऐसे में जब सरकार जब विपक्ष के निशाने पर है कठेरिया की सांसदी चली जाती तो बीजेपी को बड़ा नुकसान हो सकता था। लेकिन जैसे ही कठेरिया को आगरा कोर्ट से राहत मिली पार्टी के भीतर भी खीशियन छा गई। पार्टी के कई नेताओं ने कठेरिया को बधाई दी है और शीघ्र सदन में आने को कहा।

Akhilesh Akhil

Political Editor

Show More

Akhilesh Akhil

Political Editor

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button