चुनावपश्चिम बंगालराजनीति

Bengal News: बंगाल में BJP कार्यकर्ता की हत्या, कानून व्यवस्था पर उठे सवाल

Bengal News: लोकसभा चुनाव 2024 का आखिरी चरण 1 जून को समाप्त हुआ। इसी के साथ खत्म हुआ महीनों से चल रही तमाम पार्टियों का चुनाव प्रचार, नेताओं का एक-दूसरे को लेकर बयानबाजी और जनता की चुनौतियां।

देश में लोकसभा चुनाव 7 पड़ाव में हुए और सातों पड़ाव में चुनौतियां देखने को मिलीं। पहली चुनौती तो इस बार की भीषण गर्मी रही, जिसकी ताप वोटर्स की संख्याओं पर भी कई पोलिंग बूथों पर देखने को मिली। कई बूथों पर गर्मी की वजह से लोगों की संख्याओं में कमी रही। गर्मी के अलावा बंगाल में हुई हिंसा भी इस लोकसभा में चुनौती के तौर पर देखने वाली रही। ईवीएम पानी में बहाने से लेकर बूथों पर मारपीट की खबरों ने सबका ध्यान खींचा।

इसी बीच पश्चिम बंगाल से जो खबर आ रही है वो सीधा सवाल उठता है बंगाल की कानून व्यवस्था पर जिसको ताक में रखकर चुनाव की आड़ में ये खूनी खेल खेला गया है।

पश्चिम बंगाल के नादिया में एक बीजेपी कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। जानकारी के अनुसार मृतक कार्यकर्ता की पहचान हफीजुल शेख के रूप में हुई है जिन्होंने हाल ही में BJP ज्वाइन की थी। पुलिस सूत्रों ने बताया की उनकी हत्या चाय के दुकान पर गोली मारकर की गई। बता दें कि मृतक के परिवारजनों ने ये दावा किया है कि बीजेपी में शामिल होने की वजह से ही हफीजुल शेख की हत्या की गई है। पुलिस ने मीडिया से बताया कि हफीजुल शेख और आरोपी दोनों का आपराधिक रिकॉर्ड हैं। पुलिस ने मुख्य आरोपी को पहचान लिया है लेकिन अभी तक गिरफ्तारी नहीं की गई है।

टीएमसी वर्कर की हत्या

आपको बता दें कि छठे चरण के मतदान के कुछ घंटे पहले भी टीएमसी वर्कर की हत्या हुई थी। यह घटना पूर्वी मिदनापुर में हुई थी जिसके बाद से आस-पास के इलाकों में हड़कंप मच गया था। वहीं पूर्वी मिदनापुर में ही एक टीएमसी कार्यकर्ता गंभीर रूप से घायल हो गया था। मृतक टीएमवाईसी के उपाध्यक्ष थे। टीएमसी ने बीजेपी पर मोइबुल की हत्या का आरोप लगाया।इस संबंध ने पुलिस ने 5 बीजेपी कार्यकर्ता को गिरफ्तार किया था।

22 मई को नंदीग्राम में BJP कार्यकर्ता की हत्या

22 मई को पश्चिम बंगाल के नंदीग्राम में BJP और तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हुई जिस झड़प में BJP की एक महिला कार्यकर्ता की मौत हो गई। इस झड़प में BJP के 7 कार्यकर्ताओं के घायल होने की भी खबर सामने आई। पूरी घटना पश्चिम बंगाल के सोनचूरा की है। तृणमूल कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर आरोप है कि उन्होंने धारदार हथियार से BJP कार्यकर्ताओं पर हमला किया। 

Written by । Nagendra Bhati ।Delhi Bureau

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button