बीजेपी का हमलाःआम आदमी पार्टी ने महाठग से की ठगी, सुकेश की एलजी को लिखी चिठ्ठी पर घमासान
संबित पात्रा ने पत्रकारों को सुकेश चंद्रशेखर द्वारा हस्तलिखित पत्र दिखाया। इसमें बताया गया कि वे 2015 में आम आदमी पार्टी के संपर्क में आये थे। उन्हें दक्षिण भारत में बड़े नेता के रुप में स्थापित करने का भरोसा दिया गया। आम आदमी पार्टी ने सुकेश से राज्यसभा का सदस्य बनाने के नाम पर 50 करोड़ रुपये वसूले थे। लेकिन उन्हें राज्यसभा नहीं भेजा गया।
नई दिल्ली। बीजेपी ने फिर से आम आदमी पार्टी पर बड़ा हमला बोला है। बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने महाठग सुकेश चंद्रशेखर से 50 करोड़ की ठगी की है।
इसके अलावा दिल्ली के जेल मंत्री रहने के दौरान सत्येन्द्र जैन से सुकेश चन्द्रशेखर से प्रोटेक्शन मनी के रुप में 10 करोड़ रुपये की वसूली की। यह अलग बात है कि आज की दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येन्द्र जैन व महाठग सुकेश चंद्रशेखर दोनों ही तिहाड़ जेल में बंद हैं।
सुकेश चंद्रशेखर 2017 से तिहाड़ जेल में बंद है। उसके खिलाफ घूसखोरी, जालसाली, ठगी, अवैध वसूली के 15 मामले दर्ज हैं। सुकेश चंद्रशेखर ने अपने वकील के माध्यम से दिल्ली के एलजी को लिखी चिठ्ठी है, जिसमें उसने सत्येन्द्र जैन पर 10 करोड़ रुपये जबरन वसूलने के आरोप लगाये हैं।
यह भी पढेंः वीडियो वायरलः युवक के प्राइवेट पार्ट में पटाखा डालकर छोड़ा, पुलिस जांच में जुटी
बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने पत्रकारों को सुकेश चंद्रशेखर द्वारा हस्तलिखित पत्र दिखाया। इसमें बताया गया कि वे 2015 में आम आदमी पार्टी के संपर्क में आये थे। उन्हें दक्षिण भारत में बड़े नेता के रुप में स्थापित करने का भरोसा दिया गया। आम आदमी पार्टी ने सुकेश से राज्यसभा का सदस्य बनाने के नाम पर 50 करोड़ रुपये वसूले थे। लेकिन उन्हें राज्यसभा नहीं भेजा गया।
अब सुकेश ने दिल्ली के उपराज्यपाल को पत्र लिखकर सत्येन्द्र जैन पर 10 करोड़ रुपये वसूलने के आरोप लगाये हैं। उपराज्यपाल ने इस चिठ्ठी में लगाये आरोप की जांच के बाद कार्रवाई का आश्वासन दिया है। उधर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने इस चिठ्ठी को भाजपा में गुजरात की हार का डर बताया है। केजरीवाल ने कहा भाजपा की मोरबी हादसा से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए कोशिश की करार दिया।