Mathura News Uttar Pradesh: मोदी-योगी (Modi-Yogi) तुमसे बैर नहीं, लेकिन हेमामालिनी की खैर नहीं। सांसद का मतलब होता है, वो व्यक्ति जो जनता की आवाज को उठाता है। वो व्यक्ति जो जनता के लिए 24 घंटे खड़ा रहता है। वो व्यक्ति जो जनती की समस्याओं को सुनता है।
नाम बड़े दर्शन छोटे, ये कहावत तो आपने गांवों में सुनी ही होगी। ये कहावत सटीक बैठती है मथुरा(mathura News UP) की सांसद महोदया के लिए, जो 5 साल में सिर्फ कुछ ही दिन आपको मथुरा (Mathura)में दिखेंगी वो भी सिर्फ नृत्य करते हुए।
हेमामालिनी (Hemamalini) को ड्रीम गर्ल के नाम से भी जाना जाता है। लेकिन ड्रीम गर्ल मथुरावासियों (mathura News UP) के ही ड्रीम को भूल चुकी हैं। ये इसलिए कह रहे हैं, क्योंकि अगर बृजवासियों की फसल खराब होती है। तो ना तो उनकी सुनने के लिए कोई विधायक आता है और ना ही कोई सांसद आता है। विधायक तो एक बार के लिए आ भी जाएगा। लेकिन साहब हेमामालिनी (Hemamalini) तो जमीन पर उतरना ही जरूरी नहीं समझती है।
वैसे तो भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने 2024 के महासंग्राम को जीतने के लिए योद्धाओं का ऐलान कर दिया है, वो योद्धा जो 2 लड़कों से भिड़ेंगे।वो योद्धा जो मोदी के 400 पार के सपने को साकार करेंगे। वो योद्धा…. जो विपक्ष पर प्रहार करेंगे।लेकिन ये प्रहार भारतीय जनता पार्टी पर भी उल्टा पड़ता हुआ नजर आ रहा है।दिल्ली में घंटों मंथन के बाद बीजेपी ने पहली लिस्ट का ऐलान किया। लेकिन शायद आलाकमान को ये उम्मीद नहीं की थी कि ये ऐलान घमासन में बदल जाएगा। चारों ओर विरोध के सुर देखने को मिल रहे हैं। मथुरा में ड्रीम गर्ल के ड्रीम पर पानी फिरता हुआ नजर आ रहा है।
मथुरा-आगरा में विरोध
मथुरा (mathura News UP) के साथ साथ आगरा में भी बीजेपी प्रत्याशी एसपी सिंह बघेल का विरोध हो रहा है। जगह-जगह पोस्टर लगाए जा रहे हैं औऱ लिखा जा रहा है कि मोदी योगी से बैर नहीं, लेकिन एसपी बघेली की खैर नहीं।ये वही जनता है…जिन्होंने भारतीय जनता पार्टी को 2014 और 2019 के लोकसभा चुनावों में भर-भर के वोट दिए….लेकिन जब जनता की 10 सालों में नहीं सुनी गई तो ये गुस्सा फूटना लाजमी है।क्योंकि किसी किसान के पास इतना पैसा नहीं है कि वो मुंबई जाए औऱ हेमामालिनी से गुहार लगाए। जैसे तैसे करके कोई चला भी जाता है तो उस किसान की वहां पर कोई वैल्यू नहीं होगी।
आगरा (mathura News UP) में जनता को लुभाने की पूरी कोशिश हो रही है, आगरा में सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास, विषयक 3 दिवसीय प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया। बता दें कि केंद्रीय मंत्री प्रोफेसर एस.पी सिंह बघेल ने कोठी मीना बाजार मैदान में फीता काटकर शुभारंभ किया गया। इस दौरान प्रो.बघेल ने प्रदर्शनी की सराहना की और बताया कि डबल इंजन की सरकार ने गरीबों के कल्याण हेतु चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं यथा आयुष्मान कार्ड, पीएम उज्जवला योजना, पीएम आवास योजना,हर घर जल, व्यक्तिगत शौचालय, 72 हजार करोड़ रुपए किसान सम्मान निधि में, ग्रामीण एवं शहरी आवास के निर्माण से आम आदमी का जीवन में बदलाव आया है।