बड़े तेवर में दिख रहे हैं बीजेपी के दो भोजपुरिया कलाकार सांसद ,विपक्ष को दे रहे हैं चुनौती !
Ravi kishan and nirhua: यूपी से बीजेपी के दो कलाकार सांसद इन दिनों काफी चर्चा में हैं। एक हैं आजमगढ़ के सांसद दिनेश लाला यादव निरहुआ और दूसरे हैं गोरखपुर के सांसद रवि किशन। ये दोनों कलाकार बिहार और यूपी में काफी पैठ रखते हैं। ये दोनों भोजपुरिया समाज के जान कहे जाते हैं। पहले कलाकार थे अब राजनीति भी करते हैं। अपने इलाकों में खूब काम करने का दावा भी कर रहे हैं। आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर ये दोनों कलाकार नेता विपक्ष पर हमलावर हैं।
कहा जाता है कि आजमगढ़ यादवों का गढ़ है और यहां समाजवादी पार्टी की गहरी पकड़ भी है।
लेकिन पिछले चुनाव में सपा यहां से हार गई और बीजेपी उम्मीदवार दिनेश यादव निरहुआ चुनाव जीत गए। अब वे पक्के नेता बन गए हैं। अब निरहुआ सपा नेता शिवपाल यादव को चुनौती दे रहे हैं। निरहुआ ने कहा है कि वे आजमगढ़ से किस छोटे मोटे नेता के खिलाफ चुनाव नहीं लड़ना चाहते। वे किसी बड़े नेता के खिलाफ चुनाव लड़ना चाहते हैं। शिवपाल यादव चुनाव लड़ते हैं तो मुकाबला ठीक रहेगा। उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने आजमगढ़ की सेवा की है। सारे विकास कामो को आगे बढ़ाया है और अब वे यही से चुनाव लड़ेंगे।
शिवपाल यादव यहाँ से लड़ते हैं तो मजा आ जायेगा।
निरहुआ ने कहा कि पहले अखिलेश यादव यहां के सांसद थे। वे यहां तीन साल तक सांसद रहे लेकिन कोई काम नहीं किया। अब अगर शिवपाल यादव यहाँ से लड़ना चाहते हैं तो जनता उन्हें भी नकार देगी। वे अब यहाँ के लोगों को भ्रमित नहीं सकते। जनता सब डेक रही है। जब अखिलेश यादव आजमगढ़ में कोई काम नहीं कर पाए तो शिवपाल यादव यहाँ क्या कर सकते हैं ?
उधर गोरखपुर के सांसद रवि किशन बह इन दिनों पूरे फॉर्म में हैं।
पटना में विपक्षी दलों की बैठक पर रवि किशन ने निशाना साधा है। उन्होंने कहा है कि जो लोग पटना में आ रहे हैं ,वही लोग हैं जिनपर तमाम तरह के आरोप हाँ। जांच के दायरे में हैं। लेकिन देश की जनता आज भी पीएम मोदी के साथ हैं। अगले चुनाव में भी पीएम मोदी की ही जीत होगी। यह लोग आ जाए ,पकिस्तान से भी पार्टी ले आये ,छन से भी एक पार्टी ले आये लेकिन पीएम मोदी को कोई हरा नहीं सकता।
रवि किशन ने कहा कि देश आज पीएम मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ रहा है। वे एक साधक हैं और निस्वार्थ भाव से देश की सेवा कर रहे हैं। वैसे भी इनके पास कोई नेता है नहीं। कोई चेहरा नहीं है। ये लोग पहले यह तय करें कि इनका पीएम उम्मीदवार कौन हैं ?