Board Exam Twice A Year: शिक्षा मंत्री ने दी गुड न्यूज, साल में 2 बार होगी बोर्ड परीक्षा ,कक्षा 11वीं और 12वीं में सेमेस्टर सिस्टम!
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने शिक्षा व्यवस्था में बड़े बदलाव की घोषणा की है। उन्होंने बताया कि वर्ष 2026-27 से 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं साल में दो बार आयोजित की जाएंगी। यह निर्णय राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) के तहत लिया गया है, जिसका उद्देश्य छात्रों के शैक्षणिक तनाव को कम करना और समावेशी शिक्षा प्रणाली को बढ़ावा देना है।
Board Exam Twice A Year: अगले ही सत्र से 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं साल में 2 बार आयोजित की जाएंगी। 11वीं, 12वीं क्लास में सेमेस्टर सिस्टम भी लागू हो सकता है। शिक्षा मंत्री ने ये जानकारी दी है। साल में दो बोर्ड परीक्षा की शुरुआत सीबीएसई बोर्ड एग्जाम से होगी, लेकिन इसे अन्य स्टेट बोर्ड भी लागू कर सकते हैं।
पढ़ें : प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ मेले को लेकर सांसद इकरा हसन का बड़ा बयान
अगले साल से स्कूली शिक्षा में कुछ बड़े बदलाव होने जा रहे हैं। यह जानकारी केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने खुद दी। उन्होंने बताया कि साल में दो बार बोर्ड परीक्षा कराने का फैसला अगले शैक्षणिक सत्र यानी 2026-27 से लागू किया जाएगा। इसकी तैयारी की जा रही है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति (National Education Policy) के तहत बच्चों से परीक्षा का स्ट्रेस कम करने की दिशा में ये बड़ा कदम उठाया जा रहा है।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
इतना ही नहीं, नेशनल एजुकेशन पॉलिसी (National Education Policy) की सिफारिश के आधार पर ही 11वीं और 12वीं कक्षा में सेमेस्टर सिस्टम लाने की तैयारी चल रही है। ET राउंडटेबल पर बात करते हुए शिक्षा मंत्री (Minister of Education) ने कहा कि हालांकि क्लास 11, 12 में सेमेस्टर सिस्टम (semester system) पर चर्चा अभी चल रही है, लेकिन एक साल में 2 बार बोर्ड एग्जाम और हायर सेकंडरी/ इंटरमीडिएट में सेमेस्टर सिस्टम के फैसले को अलग-अलग नहीं देखा जाना चाहिए। ये दोनों ही शिक्षा व्यवस्था में बड़े सुधार का अहम हिस्सा हैं।
पढ़ें : दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले बुरी खबर, चुनाव पर पड़ेगा HMPV वायरस का असर
NEET 2025 पर अपडेट
धर्मेंद्र प्रधान ने इस दौरान नीट परीक्षा पर भी चर्चा की। 2024 की घटनाओं के मद्देनजर नीट यूजी 2025 में बदलाव की योजना है। प्रधान ने कहा कि नीट 2024 का फॉर्मेट नया होगा। इस नए फॉर्मेट पर स्वास्थ्य मंत्रालय के साथ मिलकर जल्द ही अंतिम फैसला लिया जाएगा। मगर उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया है कि बदलाव ऐसा नहीं होगा जिससे छात्र को झटका लगे।
शित्रा मंत्री ने इन परीक्षाओं में यूपीएससी की तर्ज पर काम किया जाना चाहिए। इसके लिए राज्य और जिला प्रशासन की सहायता से सामूहिक प्रयास की आवश्यकता है।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
सीबीएसई बोर्ड एग्जाम 15 फरवरी से
2025 की सीबीएसई 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं फिलहाल 15 फरवरी से शुरू होने वाली हैं। हम इन्हें 4 अप्रैल तक खत्म कर देंगे। पिछले वर्षों की तरह इस साल भी सिर्फ एक बोर्ड परीक्षा होगी।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV