Uttarkashi Tunnel Rescue: उत्तरकाशी टनल से 17वें दिन जाकर 41 मजदूरों का सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया गया। इस मौके पर बॉलीवुड स्टार्स ने भी प्रतिक्रिया दी। सरकार के काम से लेकर मजदूरों के जज्बे को अक्षय कुमार, जैकी श्रॉफ और अभिषेक बच्चन जैसे स्टार्स ने खूब वाहवाही की। पढ़िए आखिर उत्तरकाशी सुरंग मामले (Uttarkashi Tunnel Rescue ) पर बॉलीवुड सितारों ने क्या कहा।
Also Read: Latest Hindi News Uttarkashi Tunnel Rescue । 41 workers rescued Uttarkashi News Today in Hindi
उत्तरकाशी के सिल्क्यारा सुरंग (Uttarkashi Tunnel Rescue) में 17वें दिन यानि 28 नवंबर को बड़ी सफलता टीम को मिली है। 400 घंटे के बाद 28 नवंबर यानि मंगलवार रात करीब 7.30 मिनट पर मजदूरों को निकालने की प्रक्रिया शुरू हुई। करीब 8.45 मिनट तक सभी 41 मजदूरों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। जो 12 नवंबर को भूस्खलन की वजह से केंद्र सरकार की महत्वाकांक्षी 4 धाम परियोजना में शामिल सिल्कयारा टनल का एक हिस्सा ढह जाने के बाद उसमें फंस गए थे। पिछले कई दिनों से इन मजदूरों (Uttarkashi Tunnel Rescue) को बचाने के लिए दिन रात काम जारी था। आखिरकार 28 नवंबर को पहाड़ की खुदाई करके सभी मजदूरों को सफलतापूर्वक निकाल लिया गया। इस खुशी के मौके पर अक्षय कुमार, जैकी श्रॉफ से लेकर अभिषेक बच्चन ने भी खुशी जताई। इन मजदूरों के जज्बे को सलाम किया तो सरकार के काम की तारीफ की। पढ़िए आखिर उत्तरकाशी सुरंग से बचाए गए मजदूरों को लेकर बॉलीवुड सेलेब्स ने ( bollywood celebrities reaction) क्या कहा।
Read: Latest Hindi News Today | Today Hindi Samachar
खिलाड़ी अक्षय कुमार ने सुरंग से लौटते हुए मजदूरों के लिए बजाई तालियां
बॉलीबुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने सुरंग (Uttarkashi Tunnel Rescue) से लौटते हुए मजदूर की तस्वीर साझा करते हुए जोर जोर से तालियां बजाई और X (Twitter) पर लिखा, ‘फंसे हुए 41 लोगों को बचाए जाने के बारे में जानकर मैं पूरी तरह से खुशी और राहत मिली है। बचाव दल के हर एक सदस्य को मेरा सलाम। कमाल कर दिया आप सभी ने मिलकर। यह एक नया भारत ( india) है और हम सभी बहुत गर्व महसूस करते हैं। jai hind।’
अभिषेक बच्चन ने भी की जमकर तारिफ
वहीं अभिषेक बच्चन ने भी बचाव कार्य में लगी सभी एजेंसियों और उनके काम की तारीफ करते हुए ट्वीट किया। एक्टर ने कहा, ‘उत्तरकाशी सुरंग (Uttarkashi Tunnel Rescue) में फंसे हमारे 41 श्रमिकों को बचाने के लिए हर संभव कोशिश करने वाले सभी बचाव कर्मियों और सभी एजेंसियों को बहुत-बहुत आभार और उससे भी बड़ा सलाम। जय हिन्द।’
निमृत कौर ने भी किया Agency को सलाम
‘रुस्तम’ और ‘दसवीं’ फेम एक्ट्रेस निमृत कौर ने लिखा, ‘सभी फंसे हुए मजदूरों को बचाने (Uttarkashi Tunnel Rescue ) के लिए एजेंसियों एनडीआरएफ, सेना, इंजीनियरों से लेकर हर किसी बहुत-बहुत शुक्रिया। सभी को बधाई और सलाम। आख़िरकार भगवान की कृपा से इतनी राहत और खुशी मिली’
जैकी श्रॉफ ने भी किया 22 एजेंसियों को दिल से धन्यवाद
जैकी श्रॉफ ने कहा, ‘उत्तरकाशी सुरंग (Uttarkashi Tunnel Rescue )से सभी 41 श्रमिकों को बचाया गया। एनडीआरएफ, बीआरओ, भारतीय सेना, भारतीय वायु सेना, एनएचआईडीसीएल, एसजेवीएनएल, टीएचएफसीएल, आरवीएनएल, ओएनजीसी, कोल इंडिया और अन्य सहित बचाव अभियान के लिए दिन-रात काम करने वाली 22 एजेंसियों को धन्यवाद।’
उत्तराखंड सरकार ने किया 1-1 लाख रुपये देने का ऐलान
मालूम हो, सभी मजदूरों से टनल से बाहर आने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने फोन पर बात की थी और उनके साहस की तारीफ की थी। वहीं उत्तराखंड सरकार (Uttarkashi Tunnel Rescue ) ने भी इन सभी 41 मजदूरों के परिवार को एक एक लाख रुपये देने का ऐलान किया है।