Live UpdateSliderट्रेंडिंगन्यूज़बॉलीवुडमनोरंजन

Bollywood Update: रकुल प्रीत और जैकी भगनानी की शादी के लिए बुक हुआ यें आलीशान होटल , मेहंदी की थीम से हनीमून तक बना कुछ ऐसा प्लान?

Bollywood Update | Rakul Preet Singh and Jackky Bhagnani wedding update

Bollywood Update: रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी शादी रचाने के लिए तैयार हैं। दोनों की शादी 21 फरवरी को गोवा में होगी। इससे पहले प्री-वेडिंग फंक्शन्स की जानकारी सामने आ रही है। दोनों के वेडिंग वेन्यू से लेकर मेहंदी के थीम तक की रिपोर्ट हमें मिल चुकी है। आइए सब बताते हैं।

रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी (Rakul Preet Singh -Jackky Bhagnani) 21 फरवरी को शादी रचाकर हमेशा हमेशा के लिए एक-दूसरे के हो जाएंगे। इससे पहले उनकी शादी की कई जानकारियां लगातार आ रही हैं। कपल ने अपना वेडिंग वेन्यू विदेश से भारत में कर दिया है। शादी में परिवार और करीबी दोस्त शामिल होंगे और 21 फरवरी को शादी गोवा में होगी। मेहंदी 20 फरवरी को होगा, उसके बाद शाम को संगीत पार्टी होगी। शादी में जाने वाले एक मेहमान ने खुलासा किया, ‘मेहंदी से कार्निवल वाइब बनाने यह तक की शादी के लिए पेस्टल टोन चुनने तक, हर एक समारोह की एक अलग थीम बनाई गई है।’

रिपोर्ट की माने तो , रकुल प्रीत सिंह और जैकी भगनानी (Rakul Preet Singh -Jackky Bhagnani) की भव्य शादी साउथ गोवा के आलीशान होटल ITC ग्रैंड में होगी। डेस्टिनेशन वेडिंग के लिए मेहमानों की लिस्ट करीबी दोस्तों और परिवार के लिए सीमित रखी गई है। कपल के एक करीबी सूत्र ने बताया, ‘दोनों ने गोवा के आईटीसी ग्रैंड को चुना है। गोवा के शांत माहौल में बसी विशाल प्रॉपर्टी, उनके सारे सेलिब्रेशन्स के लिए परफेक्ट है।’

रकुल प्रीत की मेहंदी का थीम

गेस्ट ने ये भी बताया कि, ‘एक और चीज लंबा ब्राइडल वॉकवे है, जो लगभग 80 मीटर है। मेहमानों को फंक्शन और शादी के लिए कलर की थीम के बारे में भी बता दिया गया है।’ सूत्र आगे कहते हैं, ‘यह एक बीच वेडिंग है। रकुल और जैकी दोनों समंदर के शौकीन हैं, इसलिए, समंदर की सेटिंग उनकी शादी के लिए एकदम सही लगती है। हनीमून की कोई प्लानिंग नहीं है, क्योंकि दोनों शादी के तुरंत बाद काम पर वापस आ जाएंगे। रकुल शादी शुरू होने से लगभग तीन दिन पहले तक काम करेंगी और एक हफ्ते के भीतर काम फिर से शुरू करेंगी।’

PM मोदी के लक्षद्वीप ट्रिप के बाद लिया फैसला

इससे पहले, अपने वेडिंग वेन्यू को भारत में रखने के फैसले के बारे में बात करते हुए, एक सूत्र ने बताया था, ‘रकुल और जैकी ने शुरू में अपनी शादी कहीं और करने की सोची थी। लगभग छह महीने के बाद, सबकुछ काफी हद तक प्लान हो चुका था। हालांकि, दिसंबर में भारतीय प्रधानमंत्री के लक्षद्वीप ट्रिप के बाद, उन्होंने भारत को चुनने का सोचा। रकुल और जैकी ने उसके बाद ही प्लान चेंज किया।’

Prachi Chaudhary

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button