Brave Handicapped labourer: बाहुबली दिव्यांग बब्लू सिर पर लाद कर बसों के ऊपर चढ़ाता है बाइक
कहने का तो दिव्यांग बब्लू मजदूर है। लेकिन उसकी हिम्मत व कार्यों को देखकर अच्छे-अच्छे बलशाली युवक चौंक जाते हैं। बब्लू परिवार के भरण पोषण के लिए पिछले 25 साल से मजदूरी कर रहा है। इस दौरान यह दिव्यांग अपनी जान जोखिम में डाल कर बेहद अनूठे कामों को अंजाम दे रहा है।
आगरा। सरायख्वाजा के दरगाह वाली गली का रहने वाला बब्लू यूं तो दिव्यांग है। लेकिन वह किसी बाहुबली से कम नहीं है। उसके लिए बसों की छत के ऊपर बाइक ले जाना बांये हाथ का काम है। बब्लू तो दो पहिया वाहनों को सिर पर रखकर सीढी चढकर ले जाने में माहरत हासिल है। इससे संबंधित बबलू का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो काफी सुर्खियां बटोर रहा है।
कहने का तो दिव्यांग बब्लू मजदूर है। लेकिन उसकी हिम्मत व कार्यों को देखकर अच्छे-अच्छे बलशाली युवक चौंक जाते हैं। बब्लू परिवार के भरण पोषण के लिए पिछले 25 साल से मजदूरी कर रहा है। इस दौरान यह दिव्यांग अपनी जान जोखिम में डाल कर बेहद अनूठे कामों को अंजाम दे रहा है।
यह भी पढेंः Alien face infant:महिला ने एलियन जैसी शक्ल के बच्चे को दिया जन्म, 20 मिनट बाद ही मौत हुई
इस समय बब्लू की एक वीडियो बड़ी तेजी से वायरल हो रही है। इसमें वह अपने सिर पर बाइक को लादकर बस की छतों पर चढ़ाता नज़र आ रहा है। जो भी दिव्यांग बब्लू को सिर पर मोटर साइकिल बना रखकर सीढी पर चढकर देखता है, वह देखता रह जाता है।
बब्लू बाइक को सिर पर रखकर इस गजब का संतुलन बनाता है। बब्लू बाइक केवल नीचे से पकड़े होता है। डंडे वाले सीढी पर बिना किसी सपोर्ट के बाइक सिर पर रखकर चढना निश्चय ही किसी करतब से कम नहीं। इस काम को बब्लू बड़ी ही आसानी से कर लेता है। बब्लू की इसी ख़ासियत को लेकर उसके काफी प्रशंसक बन गये हैं।
…..