BSPA news: अमरोहा से बसपा सांसद कुंवर दानिश अली ने 2 हजार के नोट को बंद करने पर केंद्र की मोदी सरकार पर तंज कसते हुए कहा है कि 8 नवंबर 2016 को एक तुगलकी फरमान आया था, की इस देश ले काला धन बहुत है, आतंकवादी नकली नोटो का सर्क्युलेशन कर रहे है, हजार का नोट ज्यादा बड़ा होता है, तो हजार का बन्द करके 2 हजार का शुरू कर दिया, 5 सो का बन्द करके दोबारा 5 का शुरू किया, अब कह रहे है कि वो 2 हजार का नोट, जब लोगो को लाइन में लगाया, अब फिर उन्हें लाइन में लगाया जा रहा है, और लोगो को लाइन में लगाये रखना बीजेपी का आदरणीय प्रधानमंत्री जी का सोचा समझा तरीका है, की लोग लाइन में लगे रहे, पहले ही नोटबंधी के तहत देश की अर्थव्यवस्था पर बहुत बड़ा आघात लगा, हम कहते थे कि बगैर सोचे समझे नॉट बंधी का फैसला लिया गया, और आज वो साबित हो गया कि वाकई विना आर्थिक जानकारों की रॉय लिए बिना फैसला लिया गया था जो कि गलत था, आपने उस फैसले को बदलना पड़ा, मुझे याद है आदरणीय प्रधानमंत्री जी गोवा की पब्लिक मीटिंग में रो-रो कह रहे थे, की अगर मेरे ये फैसला गलत हो जाये तो मुझे फांसी पर लटका देना, तो आज भी गलत ही था न इसी लिए तो आप अब 2 हजार का नॉट बन्द कर रहे है बसपा सांसद कुंवर दानिश अली अपने एक दिन के प्रवास पर अमरोहा पहुँचे !
Read Also: लिफ्ट में चलने वालों के लिये ये खबर जरूरी है, पूरी खबर पढ़े