Bushra Ansari On Javed Akhtar: मरने में आपके 2 घंटे बचे हैं… बुशरा अंसारी का जावेद अख्तर पर तीखा हमला, कहा- ‘हया करो और चुप बैठो’
Bushra Ansari On Javed Akhtar: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के बाद जावेद अख्तर के तीखे बयानों से जहां भारत में सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग उठी, वहीं अब पाकिस्तान से भी पलटवार आया है। पाकिस्तानी एक्ट्रेस बुशरा अंसारी ने जावेद अख्तर पर करारा हमला बोला है और उन्हें चुप रहने की नसीहत दी है।
Bushra Ansari On Javed Akhtar: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम आतंकी हमले के बाद जावेद अख्तर के तीखे बयानों से जहां भारत में सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग उठी, वहीं अब पाकिस्तान से भी पलटवार आया है। पाकिस्तानी एक्ट्रेस बुशरा अंसारी ने जावेद अख्तर पर करारा हमला बोला है और उन्हें चुप रहने की नसीहत दी है।
जावेद पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि मरने में आपके दो घंटे बचे हैं, ऊपर से आप इतनी फिजूल बातें कर रहे हैं। बुशरा ने जावेद अख्तर के पाकिस्तान विरोधी बयानों पर गहरी नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा कि जावेद को नसीरुद्दीन शाह की तरह खामोश रहना चाहिए और बेतुकी बातें नहीं करनी चाहिए।
जावेद अख्तर पर बुशरा का तीखा हमला
Reviewit.pk की रिपोर्ट के अनुसार, बुशरा अंसारी ने एक विदेश दौरे के दौरान जावेद अख्तर के बयानों पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने बिना नाम लिए कहा कि हमारे तथाकथित लेखक, उनको तो बहाना ही चाहिए था। असल में उनको तो मकान किराए पर नहीं मिलता था बॉम्बे में। अपने अस्तित्व के लिए जितनी चाहे बात कर सकते है। पता नहीं क्या क्या बोल रहे हैं आप। कोई हया करे। मरने में आपके दो घंटे रह गए हैं, ऊपर से आप इतनी फिजूल बातें कर रहे हैं।”
‘नसीरुद्दीन शाह से की तुलना
बुशरा ने जावेद की तुलना नसीरुद्दीन शाह से करते हुए कहा कि इतना भी क्या कोई हिम्मत। चलो जी चुप करो आप। नसीरुद्दीन शाह भी तो हैं, वो चुप बैठे हैं ना? और भी तो चुप बैठे हैं ना? जिसके दिल में जो है वो रख रहे। ये तो पता नहीं क्या कह रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत में आम लोग बुरे नहीं हैं, बल्कि उन्हें उकसाया जा रहा है।
सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग
हाल ही में ग्लोरियस महाराष्ट्र फेस्टिवल के उद्घाटन पर जावेद अख्तर ने पहलगाम हमले को लेकर भारत सरकार से पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की थी। उन्होंने कहा था कि यह सिर्फ एक बार नहीं बल्कि कई बार हुआ है। उन्होंने अनुरोध करते हुए कहा कि वह तत्काल कदम उठाए। सीमा पर कुछ पटाखे फोड़ने से काम नहीं चलेगा। अब कोई ठोस कदम उठाएं। कुछ ऐसा करें कि वहां का पागल सेना प्रमुख, कोई समझदार व्यक्ति उनके जैसा भाषण न दे सके।
‘आर या पार का वक्त है’
जावेद अख्तर ने पाकिस्तान के बयानवीरों पर भी निशाना साधते हुए कहा था वह कहते हैं कि हिंदू और मुसलमान अलग-अलग समुदाय हैं। उन्हें इस बात की भी परवाह नहीं है कि उनके देश में भी हिंदू हैं। तो क्या उनका कोई सम्मान नहीं है? वह किस तरह का आदमी है? उन्हें मुंहतोड़ जवाब मिलना चाहिए ताकि वे याद रखें। वे इससे कम पर ध्यान नहीं देंगे। मैं राजनीति के बारे में ज्यादा नहीं जानता। लेकिन मैं जानता हूं कि यह ‘आर या पार’ का समय है।”
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV