उत्तर प्रदेशन्यूज़बड़ी खबर

उपचुनावःअखिलेश ने मांगे डिंपल के लिए वोट, कहा- नेताजी की कर्मभूमि रही है मैनपुरी

पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव ने भी मंच से डिंपल यादव के लिए वोटों की अपील की। नेताजी का नाम आते ही उनकी आंखें भर आईं। उन्होंने कहा कुछ लोग अपने आप को समाजवादी कहते हैं। नेताजी को श्रद्धांजलि भी देते हैं। फिर नेता जी के ही परिवार के खिलाफ चुनाव में उतरते हैं, तो ऐसे उम्मीदवारों से मैनपुरी की जनता सावधान रहे।

मैनपुरी। स्थानीय लोस सीट पर हो रहे उपचुनाव में चुनाव प्रचार जोरों पर है। उपचुनाव में समाजवादी पार्टी नेताजी की इस सीट को यादव परिवार का कब्जा रखने के लिए मेहनत कर रही है। इस सीट पर मुलायम सिंह यादव की पुत्रवधू उनकी राजनीति विरासत संजोकर रखने में उपचुनाव में सपा प्रत्याशी हैं।

चुनाव प्रचार के दौरान यहां एक चुनावी सभा में अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि मैनपुरी नेताजी की कर्मभूमि रही है। नेताजी ने यहां के लोगो के लिए हमेशा संघर्ष किया। उन्होंने कहा कि मैनपुरी की जनता नेताजी को श्रद्धांजलि के रुप में फिर से समाजवादी को ही जिताने का काम करेगी।

यह भी पढेंः पीएम नरेंद्र मोदी ने वाराणसी में कहा-आजादी के बाद राष्ट्रीय एकता के सार्थक प्रयास न होना दुर्भाग्यपूर्ण

वही पूर्व सांसद धर्मेंद्र यादव ने भी मंच से डिंपल यादव के लिए वोटों की अपील की। नेताजी का नाम आते ही उनकी आंखें भर आईं। उन्होंने कहा कुछ लोग अपने आप को समाजवादी कहते हैं। नेताजी को श्रद्धांजलि भी देते हैं। फिर नेता जी के ही परिवार के खिलाफ चुनाव में उतरते हैं, तो ऐसे उम्मीदवारों से मैनपुरी की जनता सावधान रहे।

समाजवादी पार्टी प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने कहा कि नेताजी जैसी शख्सियत पूरे देश में कोई और नहीं हो सकती। नेताजी एक नेता ही नहीं, बल्कि एक विचारधारा थे। उन्होने हमेशा आम जनता के लिए काम किया और व जनहित के लिए जीवन पर्यंत संघर्ष करते रहे। सपा महासचिव रामगोपाल यादव, सपा प्रत्याशी डिंपल सहित तमाम सपा नेताओं ने भी जनसभा को संबोधित किया।

editorial

editor

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button