ट्रेंडिंगन्यूज़मनोरंजन

Cannes Film Festival 2022: क्या आपने देखा बॉलीवुड की हसीनाओं का ग्लैमरस तड़का? फोटोज़ देखकर नज़र नहीं हटा पाएंगे

नई दिल्ली:  कान्स फिल्म फेस्टिवल में बॉलीवुड एक्ट्रेसअपने अलग- अलग अंदाज में नजर आ रही है. एंटरटेनमेंट की दुनिया में आज कल कान्स फिल्म फेस्टिवल 2022 (Cannes Film Festival 2022) सबसे ज्यादा चर्चा में है. 75वां कान्स फिल्म फेस्टिवल 17 मई से शुरू हो चुका है. पेरिस में चल रहे शानदार कान महोत्सव में इस समय पूरी दुनिया के कलाकारों का जमावड़ा लगा हुआ है.

Deepika Padukone Wears A Retro Saree At The Cannes 2022 Red Carpet | Unique  Times Magazine

हर साल बॉलीवुड की एक्ट्रेस रेड कॉर्पेट पर जलवा बिखेरती नजर नजर आती है. लेकिन खास बात यह रही कि इस बार अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को 8 सदस्यीय ज्यूरी सदस्यों का हिस्सा बनाया गया है. कई जाने-माने चेहरों के बीच भी दीपिका चमकती दिखाई दीं और सभी की निगाहें उन्हीं पर टिकी रहीं.

Aishwarya Rai Bachchan at Cannes 2022: Diva brings colour and grace to the  red carpet in her second look | PINKVILLA

कान्स 2022′ (Cannes 2022) के रेड कार्पेट पर चलने वाली डीवाज में पूजा हेगड़े, तमन्ना भाटिया और हिना खान भी शामिल रहीं, जिनका लुक अब वायरल होने के साथ ही इंटरनेट पर खूब धमाल मचा रहा है.

Cannes Film Festival 2019: Kangana Ranaut की इस खूबसूरत ड्रेस को देखते रह  जाएंगे आप - Cannes Film Festival 2019 Kangana Ranaut came wearing a  beautiful Fairytale Gown

देसी गर्ल ऐश्वर्या राय बच्चन अपने कान्स लुक में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती हैं. दीपिका पादुकोण के बाद रेड कार्पेट पर ऐश्वर्या राय बच्चन अपने ग्लैमरस लुक का जलवा बिखेरती नजर आ रही है.

Cannes 2022 में बॉलीवुड के जलवे से 'धाकड़' के टाइटल सॉन्ग तक, इन पॉजिटिव  खबरों के साथ करें दिन की शुरुआत... - cannes 2022 to dhaakad title song  release 18 may 5

यहां पढे़ं – एक बार फिर से शादी के बंधन में बंधेंगीं मलाइका! जल्द हो सकता है ऐलान!

भारत के लिए यह इस साल ज्यादा खास है, क्योंकि पहली बार इसमें भारत को ‘कंट्री ऑफ ऑनर’ के रूप में शामिल किया गया है. इसी के साथ, आज कंगना रनौत की मोड़ अवेटेड मूवी धाकड़ का टाइटल सॉन्ग रिलीज कर दिया गया है, जिसे लेकर कंगना की एक्टिंग स्किल को जबरदस्त तारीफें मिल रही हैं.

Cannes Film Festival 2022 Tamannaah Bhatia Urvashi Rautela Pooja Hegde Look  Viral Photos - Entertainment News India - Cannes 2022: तमन्ना, उर्वशी और पूजा  हेगड़े का डेब्यू अवतार, ब्लैक एंड व्हाइट लुक ...

वहीं कान्स फिल्म फेस्टिल के एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दीपिका पादुकोण, तमन्ना भाटिया, पूजा हेगड़े और उर्वशी रौतेला एक साथ घूमर डांस करती हुई नजर आईं.

Pooja Hegde Latest Photos In White Off Shoulder Gown Creating Buzz On  Social Media | Cannes 2022: ऑफ शोल्डर डीप नेक गाउन में पूजा हेगड़े ने  बरपाया कहर, ग्लैमरस लुक देख फैंस

इस दौरान भारतीय सिनेमा के भविष्य को लेकर दीपिका पादुकोण ने कहा, “हमारा भारत बेहतर चीजों से भरा हुआ है और अभी तो यह केवल एक शुरुआत है. एक दिन ऐसा भी आने वाला है, जब भारत को कान्स में आने की जरूरत नहीं पड़ेगी, बल्कि कान्स खुद भारत आएगा.” 75वें कान्स फिल्म फेस्टिवल की जूरी में जगह बनाने के बाद से दीपिका पादुकोण अपने स्टनिंग लुक को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं.

कान्स: उर्वशी रौतेला, पूजा हेगड़े, तमन्ना भाटिया ने चुनी ब्लैक एंड व्हाइट -  ArticlesKit
news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button