नई दिल्ली/गाजियाबाद। दिल्ली सरकार के आबकारी घोटाले की जांच के सिलसिले में सीबीआई की टीम मंगलवार को गाजियाबाद के वसुन्धरा -4 स्थित पंजाब नेशनल बैंक में पहुंची, जहां उसने दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और उनकी पत्नी के बैंक लॉकर की जांच की। इस मौके पर दिल्ली से मनीष सिसोदिया भी अपनी पत्नी के साथ बैंक पहुंचे थे। सीबीआई की टीम के पहुंचे ही बैंक के मुख्य गेट को बंद करके शटर नीचे कर दिया गया और बाहर पुलिस तैनात रही।
सीबीआई की टीम ने करीब डेढ घंटे तक बैंक के भीतर रही और मनीष सिसोदिया की पत्नी के लॉकर की जांच की। सीबीआई की टीम के जाने के बाद बैंक से बाहर निकलकर उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मीडिया से बात करते हुए दावा किया कि सीबीआई को उनके लॉकर से कुछ नहीं मिला। लॉकर में उनकी पत्नी के विरासत के गहने मिले, जिनकी कीमत मात्र 80—85 हजार रही होगी।
सिसोदिया ने केन्द्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा कि प्रधानमंत्री के इशारे पर ही सीबीआई ने उनके घर पर भी 14 घंटे तक तलाशी ली थी और लेकिन सीबीआई को कुछ हाथ नहीं लगा। इसी तरह अब लॉकर से भी कुछ बरामद नहीं हुआ। उन्होने कहा कि सीबीआई पर केन्द्र सरकार का दबाब है कि किसी भी तरह से सिसोसिया को एक-दो महीने के लिए जेल में बंद करो। सीबीआई आने बाले समय में ऐसी कर भी सकती है।
दिल्ली के उप मुख्यमंत्री ने कहा कि आखिर सच की जीत हुई है। हमने कोई भ्रष्टाचार नहीं किया। सीबीआई जांच में उनके घर, बैंक खातों और लॉकर से कुछ न मिला और सच्चाई सबके सामने आ गयी कि केन्द्र सरकार हमें जानबूझकर परेशान करने के लिए सीबीआई जांच करा रही है, जबकि कहीं कोई घोटाला नहीं हुआ है।