Ceasefire Violations: शहबाज शरीफ की गीदड़भभकी, पाक ने भारत को दी चेतावनी
भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया सीमा संघर्ष और ऑपरेशन सिंदूर के बाद उपजे तनाव के बीच, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारत को एक बार फिर गीदड़भभकी दी है। शनिवार रात 11:30 बजे दिए गए बयान में उन्होंने भारत पर आरोप लगाया कि उसने हमला करके "बड़ी गलती" की है, जिसका खामियाजा उसे भुगतना पड़ेगा। हालांकि भारत सरकार ने इस दावे को पूरी तरह मनगढ़ंत और झूठा बताया है।
Ceasefire Violations: भारत और पाकिस्तान के बीच हालिया सीमा संघर्ष और ऑपरेशन सिंदूर के बाद उपजे तनाव के बीच, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारत को एक बार फिर गीदड़भभकी दी है। शनिवार रात 11:30 बजे दिए गए बयान में उन्होंने भारत पर आरोप लगाया कि उसने हमला करके “बड़ी गलती” की है, जिसका खामियाजा उसे भुगतना पड़ेगा। हालांकि भारत सरकार ने इस दावे को पूरी तरह मनगढ़ंत और झूठा बताया है।
पाकिस्तान की धमकी और सैन्य दावे
शहबाज शरीफ ने अपने बयान में कहा, “अल्लाह के करम से हमारे शाहीनों ने फिजाओं में ऐसा तूफान बरसाया कि दुश्मन चीख उठा।” उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तान की सेना ने अपने से कई गुना ताकतवर दुश्मन को चंद घंटों में घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया।
ड्रोन गतिविधियों से बढ़ा तनाव
शनिवार शाम 8:30 बजे भारत और पाकिस्तान दोनों ने सीमा पार ड्रोन देखे जाने की पुष्टि की। पाकिस्तान ने कहा कि पेशावर में ड्रोन दिखाई देने के बाद उसने अपना एयर डिफेंस सिस्टम सक्रिय कर दिया। यह घटना सीमा पर पहले से मौजूद तनाव को और भड़काने वाली रही।
ऑपरेशन सिंदूर: भारत का सटीक हमला
भारत ने 7 मई को ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान और पीओके (पाक अधिकृत कश्मीर) में 14 मिसाइल हमले किए थे। भारत का कहना है कि इन हमलों का उद्देश्य जैश-ए-मोहम्मद और लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठनों के ठिकानों को नष्ट करना था। वहीं पाकिस्तान ने इन हमलों में 31 नागरिकों की मौत और पांच भारतीय लड़ाकू विमानों को मार गिराने का दावा किया, जिसे भारत ने सिरे से खारिज किया है।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
अमेरिकी राष्ट्रपति की मध्यस्थता से बनी सहमति
इस बिगड़ती स्थिति को देखते हुए, अमेरिका ने सीजफायर के लिए मध्यस्थता की पहल की। शनिवार शाम 5:30 बजे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ट्वीट कर कहा “यूएसए की मध्यस्थता में रातभर चली लंबी बातचीत के बाद भारत और पाकिस्तान हमले रोकने पर सहमत हो गए हैं।” उन्होंने दोनों देशों को समझदारी भरा फैसला लेने के लिए बधाई दी।
स्थिति अब भी नाजुक
हालांकि फिलहाल सीजफायर की घोषणा हो चुकी है, लेकिन सीमा पर स्थिति अभी भी तनावपूर्ण बनी हुई है। दोनों देशों की सेनाएं हाई अलर्ट पर हैं और सीमावर्ती नागरिकों से सतर्क रहने की अपील की गई है।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV