Live Updateखेलखेल खेल मेंन्यूज़

Champions Trophy, IND vs NZ: चक्रवर्ती ने बिछाया जाल, न्यूजीलैंड का हाल- बेहाल… भारत ने जीत की लगाई हैट्रिक

भारतीय टीम ने रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में न्यूजीलैंड को 44 रनों से हराकर जीत की हैट्रिक लगाई है। भारत ने इस मुकाबले को जीतकर ग्रुप ए में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है। भारत ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 249 रन बनाए। इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम केन विलियमसन के 81 रनों के बावजूद 45.3 ओवर में 205 रन पर ही सिमट गई। इसके साथ ही सेमीफाइनल का शेड्यूल भी कंफर्म हो गया है। भारतीय टीम 4 मार्च को दुबई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पहला सेमीफाइनल खेलेगा।

Champions Trophy, IND vs NZ: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए मुकाबले में टीम इंडिया ने 44 रनों से जीत हासिल करने के साथ ही पाकिस्तान का घमंड भी चकनाचूर कर डाला।

पढ़ें :चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे बड़ा उलटफेर! अफगान के पठानों ने इंग्लैंड को किया बाहर

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी के आखिरी लीग मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 44 रनों से हराते हुए अपना विजयी रथ जारी रखा। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने ग्रुप ए के पॉइंट टेबल पर 6 अंको के साथ पहला स्थान हासिल किया।

टीम इंडिया ने इस मुकाबले में एक तीर ने दो निशाने किए। पहला न्यूजीलैंड को हराया और टेबल टॉप बनी दूसरा टीम इंडिया ने पाकिस्तान का 21 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ उनका घमंड चकनाचूर किया। क्या है पाकिस्तान का ये 21 साल पुराना रिकॉर्ड, आइए जानते हैं-

पढ़े ताजा अपडेटNewswatchindia.comHindi NewsToday Hindi News, Breaking

टीम इंडिया ने दिया था 250 का टारगेट

चैंपियंस ट्रॉफी में न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 249 रन बनाए। जिसके बाद से न्यूजीलैंड को जीत के लिए 250 रनों की जरूरत थी। लेकिन इस दौरान भारतीय स्पिनर्स ने अपना दमदार प्रदर्शन दिखाया और न्यूजीलैंड के खिलाफ 9 विकेट चटकाए।

भारत ने तोड़ा पाकिस्तान का 21 साल पुराना रिकॉर्ड

इस मैच में सिर्फ एक विकेट तेज गेंदबाज के नाम रहा और वो गेंदबाज रहे ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या। न्यूजीलैंड के खिलाफ 4 स्पिनर्स खिलाने की रोहित शर्मा की रणनीति ने दम दिखाया और इस स्ट्रैटजी के आगे न्यूजीलैंड की सेना ढेर दिखी। इससे पहले 2004 की चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान के स्पिनर्स ने केन्या के खिलाफ 8 विकेट चटकाए थे। लेकिन भारतीय स्पिनर्स ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 9 विकेट लेकर पाकिस्तान का ये रिकॉर्ड भी ध्वस्त कर दिया।

Latest ALSO New Update ,Latest sport Hindi News,

स्पिनर्स के दम पर जीता भारत

250 रनों के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी न्‍यूजीलैंड की टीम को पहला झटका रवींद्र जडेजा ने रचिन रवींद्र के रूप में दिया इसके बाद वरुण चक्रवर्ती ने विल यंग को पवेलियन का रास्ता दिखाया। 26वें ओवर में कुलदीप यादव ने डेरिल मिचेल को अपने जाल में फंसाया। जडेजा ने एक बार फिर अपना जादू दिखाते हुए टॉम लाथम को LBW आउट किया। वरुण ने ग्लेन फिलिप्स को LBW किया। इसके बाद वरुण ने माइकल ब्रेसवेल के रूप में अपना तीसरा शिकार किया।

पढ़ें : साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को 107 रनों से हराया

वरुण चक्रवर्ती ने खोला पंजा

अक्षर पटेल ने केन विलियमसन का अहम विकेट लेकर टीम इंडिया की इस मैच में वापसी कराई। भारत की ओर से स्पिनर्स ने 9 विकेट चटकाए। वरुण चक्रवर्ती ने 10 ओवर में 42 रन देकर 5 विकेट चटकाए। कुलदीप यादव को 2 सफलताएं मिलीं। हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या के खाते में 1-1 विकेट आया।

भारत के पास हिसाब चुकता करने को मौका

भारत के पास सेमीफाइनल मैच में ऑस्‍ट्रेलिया से बदला लेने का बड़ा मौका है। भारत ने अभी तक इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं हारा है। ये मैच दुबई इंटरनेशनल स्‍टेडियम में 4 मार्च को खेला जाएगा।

Political News: Find Today’s Latest News on PoliticsPolitical Breaking News, राजनीति समाचार, राजनीति की खबरे from India and around the World on News watch india.

Follow Usहिंदी समाचारBreaking Hindi News Live  में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुडलाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें  हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। TwitterNEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV

Written by । Prachi chaudhary । National Desk

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button