UP Saharanpur Latest News: सहारनपुर में बदलते मौसम और गर्मी ने बढ़ाई लोगों की मुस्किलें
UP Saharanpur Latest News: सहारनपुर मे बदलते मौसम की दस्तक ने और बढ़ती गर्मी ने लोगो की मुस्किले बड़ा दी है। हर कोई बदलते मौसम की मार झेल रहा है। शहर मे इस वक़्त सबसे जायदा लोगो को बुखाऱ और हाई ब्लडपेश भी हो रहा है। डॉक्टर के यहाँ भारी भीड़ भी देखने को मिलती है। वही हम बात करेंगे जिला कारागार मे कैद हजारों कैदी की तो वो भी बदलते मौसम और बढ़ती गर्मी ने हर जगह अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है। जिसका असर जिला कारागार मे भी देखने को मिल रहा है।
तो वही जिला जेल अधिकारी अमिता दुबे ने बंदीयों के स्वास्थ्य को ध्यान मे रखते हुए मेडिग्राम सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल सहारनपुर के सौजन्य से जिला कारागार में निरूद्ध वृद्ध एवं बीमार बन्दियों हेतु मेगा हेल्थ कैम्प का आयोजन किया गया। जिसमें डॉ० बिलाल अहमद गनई (हृदय रोग विशेषज्ञ), डॉ० सिद्धार्थ बंसल (हड्डी रोग विशेष) एवं डॉ० महेश (फिजीशियन एवं डाइबेटोलजिस्ट) ने अपनी टीम के साथ बन्दियों का मेडिकल परीक्षण किया।
आपको बता दें कि जिला कारागार सहारनपुर में 60 वर्ष से अधिक आयु के बन्दियों हेतु बोन मिनरल डेन्सिटी (हड़ड्डियों में कैल्शियम की जाँच) चेकअप कैम्प लगाया गया। जिसके आधार पर आज Orthopedic सर्जन डॉ० सिद्धार्थ बंसल द्वारा उनका चेकअप किया गया।
इस कैम्प के द्वारा बन्दियों के E.C.C. बल्ड प्रेशर, ब्लड शुगर तथा अन्य जाँच एवं उपचार पोर्टेबल मशीनों के माध्यम से किया गया। जिसमें हृदय रोग के 120 बन्दियों का, शुगर (डाइबिटीज) के 212 बन्दी तथा हड्डी रोग के 103 बन्दियों का जाँच एवं उपचार किया गया।
वही डॉटर की टीम ने बंदियों को बताया की गर्मी मे जायदा तर पानी का सेवन लगतार करें और और लिक्विड ले रात को हल्का खाना ले, योगा करें, और शरीर मे जरा सी कमी दिखे तो उसे फौरन जेल मे डॉक्टर को दिखाए।
इस कैम्प से जिला कारागार सहारनपुर में निरूद्ध बन्दियों में अपने स्वास्थ्य को लेकर संतुष्टि की भावना परिलक्षित हुयी। इस अवसर पर वरिष्ठ अधीक्षिका अमिता दूबे, कारापाल प्रशांत उपाध्याय, उप कारापाल अभय शुक्ला, उप कारापाल दीपक सिहं, उप कारापाल सुधांशु सिहं, उप कारापाल जसवन्त बाबू, उप कारापाल नीतू नीम एवं समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।