Chhath Festival News: छठ महापर्व का तीसरा दिन, CM योगी ने इस अंदाज में दी बधाई
Chhath Festival News: Third day of Chhath Mahaparva, CM Yogi congratulated in this style
Chhath Festival News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छठ महापर्व पर भोजपुरी अंदाज में प्रदेशवासियों को शुभकामना दी। सोशल मीडिया पर शुभकामना संदेश में मुख्यमंत्री योगी ने छठ महापर्व पर सभी श्रद्धालुओं को बधाई दी.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने छठ महापर्व (Chhath) पर भोजपुरी (Bhojpuri) अंदाज में प्रदेशवासियों को शुभकामना दी। मुख्यमंत्री योगी ने सोशल मीडिया पर वीडियो संदेश जारी करते हुए सभी भक्तों को छठ महापर्व की बधाई दी।
उन्होंने कहा, “लोक आस्था, प्रकृति प्रेम, पवित्रता और सूर्य उपासना के महापर्व छठ की सभी माताओं-बहनों और भोजपुरी समाज के लोगों को हार्दिक शुभकामनाएं।”
सीएम योगी ने कहा कि छठी मैया के आशीर्वाद से हमारे राज्य में हर किसी को खुशी और समृद्धि का अनुभव हो। छठी मैया से मैं यही प्रार्थना करता हूं. छठी मैया, जय-जय.
आज चार दिवसीय छठ पूजा का पहला अर्घ्य डूबते सूर्य को दिया जाएगा। छठ पूजा का तीसरा और सबसे महत्वपूर्ण दिन आज है। इस दिन डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाता है।
खरना, नहाय-खाय के बाद आज शाम को इस भव्य अनुष्ठान के तहत डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया जाएगा। कल शुक्रवार की सुबह उगते सूर्य की पूजा की जाएगी।