मध्यप्रदेश पुलिस का कमाल ! जिस युवती का नर कंकाल दिखाया वही 9 साल बाद सामने खड़ी हो गई!
Chhindwara News (छिन्दवाड़ा न्यूज़) - छिंदवाड़ा समाचार ! News Watch India
MP Chhindwara News (छिन्दवाड़ा न्यूज़)! हमारे देश की पुलिस क्या -क्या कर जाती है इसकी मिशाल मध्य प्रदेश पुलिस ने दी है। छिंदवाड़ा की पुलिस ने पहले एक युवती को मृत घोषित किया। उसकी हत्या के आरोप में उसके पिता और भाई को जेल में बंद किया और फिर युवती के नर कंकाल को दिखाकर यह साबित कर दिया कि युवती की ह्त्या उसके पिता और भाई ने ही की थी। मृतक युवती के पिता और भाई हत्या के आरोप में सालों से जेल में बंद हैं। लेकिन सच तो कभी छुपता नहीं। एक दिन मृतक युवती पुलिस के सामने आ खड़ी हो गई तो पुलिस के होश उड़ गए। 9 साल बाद जिन्दा युवती को देखकर पुलिस के झूठे कारनामे तार -तार हो गए।
यह घटना मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा के सिंगोड़ी इलाके के जॉपनाला गांव की है। युवती 2014 में अचानक अपने घर से गायब हो गई। उसके घर वालों ने इसकी शिकायत थाने को दी। कुछ दिन बाद पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज किया और उसके नर कंकाल भी सामने ला दिया। इस हत्या के आरोप में युवती के पिता और भाई को कातिल बताया गया और उसे जेल में बंद कर दिया गया। अब जब युवती सामने आ गई है तो सबसे बड़ा सवाल यही है कि जिस पिता और भाई को जेल में बंद किया गया ,हत्यारा घोषित किया गया उसे किस बात की सजा दी गई थी। फिर वह नर कंकाल पुलिस ने किसका बरामद किया था ? छिंदवाड़ा पुलिस पर इस तरह के कई सवाल दागे जा रहे हैं। कोर्ट भी अचंभित हैं और समाज के लोग भी पुलिस पर बरस रहे हैं। झूठी कहानी की ऐसी मिशाल शायद ही कभी देखी सुनी गई हो।
अब पुलिस को बचाने की कवायद शुरू हो गई है। जिले के एसपी संजीव ने कहा है कि पूछताछ में लड़की के पिता और भाई ने लड़की को दफनाने की बात की थी। इसी आधार पर लड़की का कंकाल भी बरामद भी किया गया था। हलाकि अभी तक डीएनए रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है। अब लड़की की जाँच की जा रही है।
कहानी के भीतर जाने से पता चलता है कि पुलिस ने लड़की के पिता और भाई के बयान पर केस दर्ज किया था और कहा कि लड़की के पिता और भाई ने लाठी से लड़की को मरकर पास के खेत में दफना दिया था। लाश की बरामदगी भी की गई गवाह भी खड़े किये गए। पंचनामा भी बनाया गया। और फिर पिता और भाई को अपराधी बना दिया गया। इसके साथ ही मेडिकल रिपोर्ट और तमाम शिनाख्ती दस्तावेज बनाने के साथ ही तहसीलदार और चिकित्सकों की पुष्टि भी हासिल कर ली गई।
झूठ की ऐसी कहानी रची गई जिसकी कल्पना नहीं की जा सकती।
अब युवती ने कहा है कि वह अपने मन से घर से भाग गई थी। उसने अपनी शादी भी कर ली है। युवती ने कहा है कि उसके पिता और भाई निर्दोष हैं। लेकिन पुलिस के कारनामे से राज्य की पुलिस भी शर्मसार हो गई है।