Kabaddi Championship 2025: हरिद्वार में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खेलकर बढ़ाया खिलाड़ियों का हौसला
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हरिद्वार में आयोजित कबड्डी ऑल युवा स्टार्स चैंपियनशिप 2025 में शामिल हुए। उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाते हुए खुद भी कबड्डी खेली। सीएम धामी ने 'फिट इंडिया, फिट उत्तराखंड' का संदेश देते हुए राज्य को खेलों की भूमि बताया।
Kabaddi Championship 2025: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हरिद्वार में आयोजित कबड्डी आल युवा स्टार्स चैंपियनशिप 2025 के समापन समारोह में पहुंचे और खिलाड़ियों के बीच मैदान में उतरकर खुद कबड्डी खेली। सीएम धामी को खेलता देख युवाओं में जोश भर गया और सभी ने तालियों से उनका स्वागत किया। उनकी यह सादगी और सक्रियता युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बनी।
गुरु आश्रम में लिया आशीर्वाद
मुख्यमंत्री धामी अपने हरिद्वार दौरे की शुरुआत में सबसे पहले अपने गुरु स्वामी राज राजेश्वरानंद से मिलने उनके आश्रम पहुंचे। नवरात्रि के अवसर पर उन्होंने अपने गुरु से आशीर्वाद लिया और आध्यात्मिक ऊर्जा प्राप्त की। इसके बाद वे सीधे कबड्डी चैंपियनशिप के समापन कार्यक्रम में पहुंचे, जहां उन्होंने खिलाड़ियों को संबोधित किया।
पढ़े :जहां गिरी थी मां सती की आंख, नवरात्रि में उमड़ रहा भक्तों का सैलाब
उत्तराखंड बन रहा है ‘खेल भूमि’
समारोह को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड अब केवल ‘देवभूमि’ ही नहीं, बल्कि ‘खेल भूमि’ के रूप में भी अपनी पहचान बना रहा है। उन्होंने बताया कि हाल ही में राज्य में आयोजित 38वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड के खिलाड़ियों ने 100 से अधिक पदक जीतकर पूरे प्रदेश को गर्व महसूस कराया है।
खेलों के लिए बन रहा मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर
मुख्यमंत्री ने बताया कि राज्य सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयास कर रही है। हल्द्वानी में उत्तराखंड का पहला खेल विश्वविद्यालय स्थापित किया जा रहा है, जहां खिलाड़ियों को उच्च स्तरीय प्रशिक्षण मिलेगा। साथ ही, लोहाघाट में महिला स्पोर्ट्स कॉलेज की स्थापना से बेटियों को खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा।
पढ़े :उत्तराखंड में 11 स्थानों के नाम बदले, औरंगजेबपुर बना ‘योगनगरी’
ग्रामीण प्रतिभाओं को मिलेगा मंच
सीएम धामी ने कहा कि सरकार का प्रयास है कि खेल प्रतिभाओं को गांव-गांव से खोजा जाए और उन्हें प्रशिक्षित कर आगे बढ़ाया जाए। स्थानीय स्तर पर प्रतियोगिताओं का आयोजन कर युवाओं को प्रोत्साहित किया जा रहा है। खेल के क्षेत्र में यह निवेश भविष्य की सफलताओं की नींव रखेगा।
‘फिट इंडिया, फिट उत्तराखंड’ का संदेश
अपने भाषण के अंत में मुख्यमंत्री ने ‘फिट इंडिया, फिट उत्तराखंड’ का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि खेल केवल प्रतियोगिता नहीं बल्कि एक स्वस्थ जीवनशैली का आधार हैं। राज्य सरकार खेलों को जन आंदोलन बनाने की दिशा में काम कर रही है ताकि उत्तराखंड का हर नागरिक शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बन सके।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV