ग्रेटर नोएडा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नोएडावासियों को 1670 करोड़ों का सौगात दी है। यह केवल नोएडा ही नहीं, बल्कि पूरे उत्तर प्रदेश के ऐतिहासिक दिन रहा।
योगी हेलीकॉप्टर से ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क पहुंचे थे। है। वह वहां से डाटा सेंटर पहुंचे, जहां उन्होने देश के सबसे बड़े डाटा सेंटर का उद्घाटन किया। यह डाटा सेंटर 5000 करोड़ की लागत से 3 लाख स्क्वायर फुट में बना है।
डाटा सेंटर के लोकार्पण समारोह में हीरानंदानी ग्रुप के योटा संस्थापक डॉ निरंजन भी उपस्थित थे। इस स्टेट डाटा सेंटर में लाखों लोगों का डाटा सुरक्षित रखा जाएगा।
यह भी पढेंः बीएसए की कार्रवाईः अंग्रेजी का पेपर दिलाने नहीं पहुंचे गुरुजी, प्रधानाध्यापक सहित चारों शिक्षक निलंबित
इस अवसर पर हीरानंदानी ग्रुप और उत्तर प्रदेश सरकार बीच एमओयू साइन हुआ। योटा इन्फ्राट्रक्चर 5 से 7 वर्षों में प्रदेश में 29000 करोड़ निवेश करेगा।
बता दें कि गौतम बुध नगर कमिश्नर आलोक कुमार सिंह ने जनपद में तीन दिन के लिए धारा 140 लगाई गई है। एक 1 नवंबर को राष्ट्रपति द्रौपदी यहां एक कार्यक्रम में भाग ले रही हैं। महामहिम की सुरक्षा कारणों को देखते हुए भी धारा 140 लगाई गई है।