उत्तर प्रदेशट्रेंडिंगबड़ी खबर

मुख्य सचिव ने कहा-एंटी भूमाफिया टास्क फोर्स भूमाफियों से सख्ती से निपटे, नये माफिया न बन पायें

बैठक में बताया गया कि अवैध अतिक्रमण के खिलाफ प्रदेश के समस्त जनपदों में कुल 3,44,223 शिकायतें प्राप्त हुईं। इनमें से 99.58 प्रतिशत अर्थात 3,42,775 शिकायतों का निस्तारण किया गया। प्रदेश भर में 70,475.98 हेक्टेयर क्षेत्रफल को अवैध अतिक्रमण से अवमुक्त कराया गया। प्रदेश के कुल 1,10,358 राजस्व ग्रामों में से 1,05,486 राजस्व ग्रामों का राजस्व ग्राम सार्वजनिक सम्पत्ति रजिस्टर का विकास किया।

लखनऊ। मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र की अध्यक्षता में राज्य स्तरीय एंटी भू-माफिया टास्क फोर्स की बैठक हुई। मुख्य सचिव ने कहा कि सभी जिलाधिकारी एवं मण्डलायुक्त,  एंटी भू-माफिया टास्क फोर्स की नियमित बैठक करें। उन्होने भू-माफियाओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई का निर्देश दिया।

श्री मिश्र ने कहा कि प्रदेश में भूमाफियों से खाली कराई जमीन का शत-प्रतिशत उपयोग हो। इसे आम जनमानस के हित के लगाया जाए। उन्होने कहा कि नये भू-माफिया व अतिक्रमणकर्ता न पनपने पाये, इसके लिए कड़ी कार्रवाई करें। तीन माह उपरान्त राज्य स्तरीय एंटी भू-माफिया टास्क फोर्स के कार्यों की पुनः समीक्षा की जायेगी।     

यह भी पढेंः Uttarakhand Sports Mahakhubh: CM धामी ने किया 31.18 करोड़ की लागत से बनी शूटिंग रेंज का लोकार्पण   

बैठक में बताया गया कि अवैध अतिक्रमण के खिलाफ प्रदेश के समस्त जनपदों में कुल 3,44,223 शिकायतें प्राप्त हुईं। इनमें से 99.58 प्रतिशत अर्थात 3,42,775 शिकायतों का निस्तारण किया गया। प्रदेश भर में 70,475.98 हेक्टेयर क्षेत्रफल को अवैध अतिक्रमण से अवमुक्त कराया गया। प्रदेश के कुल 1,10,358 राजस्व ग्रामों में से 1,05,486 राजस्व ग्रामों का राजस्व ग्राम सार्वजनिक सम्पत्ति रजिस्टर का विकास किया।

बैठक में प्रमुख सचिव राजस्व गर्ग, सचिव गृह बी0डी0 पॉलसन, आयुक्त एवं सचिव राजस्व परिषद मनीषा त्रिघाटिया सहित सम्बन्धित विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

Shubham Pandey। Uttar Pradesh Bureau

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button