Chinese Manja: मेरठ में चाइनीज मांझे से युवक की गर्दन कटी, लगाये गये 18 टांके,बामुश्किल बची जान
पावरलूम फैक्ट्री चलाने वाले वाजिद शुक्रवार को बाइक से दूध देने जा रहे थे। जब वे हापुड रोड से गुजर रहे थे, को अचानक चाइनीज मांझा वाजिद की गर्दन में आ फंसा। इससे उनकी गर्दन बुरी तरह कट गई। वाजिद को लहूलुहान हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, उनको 18 टांके लगाये गये।
मेरठ। चाइनीज मांझा के प्रतिबंध होने के बावजूद इसकी बिक्री जारी है। इस कारण लगातार जानलेवा हादसे हो रहे हैं। इसी क्रम में मेरठ में हापुड़ रोड पर बाइक सवार चाइनीज मांझा के चपेट में आ गया। चाइनीज मांझा में युवक की गर्दन फंस कर कट गई। युवक को लहूलुहान हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी गर्दन में 18 टांके आए हैं।
यह भी पढेंःBoycott Pathan: हिन्दू संगठनों ने कहा- भगवा का अपमान बर्दाश्त नहीं, फिल्म पठान का बॉयकाट
जानकारी के मुताबिक वाजिद दवाई नगर गली नंबर 4 के रहने वाले हैं। पावरलूम फैक्ट्री चलाने वाले वाजिद शुक्रवार को बाइक से दूध देने जा रहे थे। जब वे हापुड रोड से गुजर रहे थे, को अचानक चाइनीज मांझा वाजिद की गर्दन में आ फंसा। इससे उनकी गर्दन बुरी तरह कट गई। वाजिद को लहूलुहान हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, उनको 18 टांके लगाये गये।
डॉक्टरों का कहना है कि यदि वाजिद की गर्दन की नली को थोडा और नुकसान पहुंचता, तो उनकी जान पर भी बन सकती था। फिलहाल पीड़ित का आईसीयू में रखकर इलाज हो रहा है। इस मामले में उनके परिवार की तरफ से लिसाड़ी गेट थाने में अज्ञात खिलाफ तहरीर दी गई है।