ट्रेंडिंगन्यूज़बड़ी खबर

इराक में दो गुटों में झड़प, 20 लोगों की मौत, 300 से ज्यादा घायल, सेना ने देशव्यापी कर्फ्यू लगाया

बगदाद। इराक में शिया समुदाय के धार्मिक गुरु द्वारा मुक्तदा –अल-सदर के राजनीति सन्यास लेने और पार्टी के सभी कार्यालय बंद करने की घोषणा के बाद पूरे देश में गृह युद्ध जैसे हालात हो गये हैं। बगदाद के साथ-साथ देश भर में उनके समर्थकों व विरोधियों में परस्पर संघर्ष शुरु हो गया है।

वहां झड़प में अब तक 20 लोगों की मौत होने और 300 से ज्यादा लोगों के घायल होने का दावा किया जा रहा है। देश भर में दंगे होते देख इराकी सेना ने देश व्यापी कर्फ्यू लगा दिया है और हालात का काबू करने के प्रयास किये जा रहे हैं। बताया गया है कि इराक के शिया गुरु मुक्तदा ने राजनीति संन्यास लेने और पार्टी के सभी कार्यालय बंद किये जाने संबंधी जानकारी ट्विट करके दी थी।

यह भी पढेंः मामूली विवाद में दो पक्षों में जमकर हुआ खूनी संघर्ष,  दो लोगों की चली गयी जान

इसकी जानकारी होते ही मुक्तदा के हजारों समर्थक व विरोधी आपस में भिड़ गये। दोनों के बीच कहा-सुनी से शुरु हुई झड़प हिंसक होकर खूनी संघर्ष में तब्दील हो गयी और देखते ही देखते हालत बेकाबू हो गये। उग्र भीड़ ने बगदाद के ग्रीन जोन के सरकारी भवन रिपब्लिक प्लैस पर कब्जा कर लिया। प्रदर्शनकारी वहां के स्विंग पूल में नहाने का लुफ्त उठाते नज़र आये।

यह पहला मौका नहीं है, जब इराक के इस तरह के हालत हुए हैं, इससे पहले भी वहां इस तरह की स्थिति हो चुकी है। पिछले सप्ताह भी एक उन्मादी भीड़ ने इराक की राजधानी बगदाद के अति सुरक्षित इलाके ग्रीन जोन में रैली की थी और सर्वोच्च न्यायिक परिषद के साथ-साथ संसद भवन के बाहर भी प्रदर्शन किया था। कार्यवाहक प्रधानमंत्री मुस्तफा अल-कदीमी ने देश की जनता से शांति बनाये रखने और प्रदर्शन बंद करने की अपील की है।

news watch india
Team News Watch India

Show More

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button