Himachal Rain Disaster: हिमाचल में आफत बनकर बरस रहे बादल! 34 लोगों की मौत, 285 सड़कें अवरुद्ध, स्कूल भी बंद… इन जिलों में रेड अलर्ट
हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश जारी है। अब मौसम विभाग ने आज यानी मंगलवार के लिए रेड अलर्ट जारी किया है। हिमाचल में भारी बारिश के बाद कई जगहों पर तबाही मची हुई है। सोमवार को शिमला के भट्टाकुफर में पांच मंजिला इमारत ढह गई। मंडी में रातभर मूसलाधार बारिश हुई, जिससे मंडी के कई जगहों पर बाढ़ जैसे हालात बन गए। इसके अलावा राज्य के अलग-अलग जिलों में 285 सड़कें अवरुद्ध हो गई हैं।
Himachal Rain Disaster: पहाड़ी राज्यों में लगातार हो रही भारी बारिश की वजह से तबाही देखने को मिल रही है। दोनों राज्यों में बादल फटने की घटना हुई, जिसके बाद कई लोगों की जान चली गई। हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश की वजह से कई जगहों से भूस्खलन, सड़कें अवरुद्ध होने और इमारतें गिरने जैसी घटनाएं सामने आईं। मंगलवार को फिर से भारतीय मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के कुछ हिस्सों के लिए रेड अलर्ट जारी किया है।
हिमाचल के शिमला, मनाली, कुल्लू, कुफरी, बिलासपुर, चंबा, धर्मशाला, हमीरपुर समेत कई जिलों में अगले दो दिन भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। हिमाचल में जून में 135 मिमी बारिश हुई, जो सामान्य औसत 101 मिमी से 34 फीसदी अधिक है। यह 1901 के बाद से राज्य में जून में दर्ज की गई 21वीं सबसे अधिक बारिश थी, जिसने काफी तबाही मचाई। इससे कई जगहों पर हादसे हुए, जिसमें लोगों की मौत भी हुई।
विभिन्न जिलों में 285 सड़कें बंद
राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र के अनुसार आसमान से बरसी बारिश से मची तबाही के बाद हिमाचल में 285 सड़कें बंद हैं, जिनमें मंडी में 129 और सिरमौर में 92 सड़कें शामिल हैं। इसके साथ ही 614 ट्रांसफार्मर और 130 जलापूर्ति योजनाएं भी बाधित हुई हैं। राज्य में मानसून ने 20 जून को दस्तक दी थी और तब से अब तक राज्य में अलग-अलग घटनाओं में 34 लोगों की मौत हो चुकी है। इनमें से 17 लोगों की मौत सड़क हादसों में हुई।
पढ़े : दरकते पहाड़ और उफनती नदियां हिमाचल में कुदरत ने दिखाया अपना सबसे खौफनाक रूप।
5 सेकंड में ढह गई 5 मंजिला इमारत
शिमला के पास भट्टाकुफर में सोमवार को एक पांच मंजिला इमारत ढह गई। जानकारी के मुताबिक, इमारत महज 5 सेकंड में ढह गई। अधिकारियों ने इमारत को पहले ही खाली करा लिया था, ताकि कोई हताहत न हो। बिलासपुर के एक सरकारी स्कूल में पानी भर गया और 130 से ज्यादा छात्रों को घर भेज दिया गया। शिमला के जुन्गा इलाके के एक प्राइमरी स्कूल में भी ऐसा ही नजारा देखने को मिला। ऐसे में कई जगहों पर स्कूल भी बंद कर दिए गए हैं। रामपुर में बादल फटने से दो गौशालाएं और कई मवेशी बह गए। हालांकि राहत की बात यह रही कि इसमें भी किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
पढ़े ताजा अपडेट: Newswatchindia.com: Hindi News, Today Hindi News, Breaking
भूस्खलन और चट्टान गिरने की सूचना
शिमला-चंडीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर पांच स्थानों पर भूस्खलन और पत्थर गिरने की सूचना मिली है। इसके कारण यातायात एक लेन तक सीमित हो गया है। सोलन में सुबाथू-वाकनाघाट मार्ग और चंडीगढ़-मनाली राजमार्ग पर पंडोह के पास कांची मोड़ खंड भी प्रभावित हुआ है। सोलन के उपायुक्त मनमोहन शर्मा ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) को मलबा हटाने और संवेदनशील हिस्सों की निगरानी के लिए 24 घंटे मशीनरी तैनात करने के निर्देश दिए हैं। यातायात बंद करने और यात्रियों की मदद के लिए यातायात पुलिस को तैनात किया गया है।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
मंडी के करसोग में फटा बादल
भारी बारिश के चलते मंडी के करसोग में बादल फट गया। बादल फटने से करसोग के पंजरात गांव और मेगली गांव में मकान और वाहन बह गए। यहां के मेगली में नाले का पानी गांव से होकर बहने लगा, जिससे करीब 8 मकान और दो दर्जन वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। करसोग बाईपास पर सड़क भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। मूसलाधार बारिश के कारण मंडी के करसोग के अलावा धर्मपुर, पंडोह और थुनाग में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए।
कई इलाकों में तबाही का मंजर
पंडोह में नाला इतने रौद्र रूप में बह रहा था कि गांव में पानी भर गया, जिसके बाद कई घरों के लोगों को आधी रात को ही अपने घरों से भागकर सड़कों पर पहुंचना पड़ा। पंडोह में पुलिस कैंप ने लोगों को रहने की जगह दी। धर्मपुर में नदी का पानी करीब 20 फीट ऊपर बहने लगा, जिससे बाजार और बस स्टैंड जलमग्न हो गया। थुनाग में नाला मुख्य बाजार की सड़क पर बहने लगा। लोगों के घरों में पानी घुस गया। ऐसे में लोगों ने पूरी रात जागकर बिताई।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TVलाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा Aopp डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV