CM Yogi in Delhi Election: दिल्ली के सियासी रण में गरजेंगे सीएम योगी, दिल्ली विधानसभा चुनाव में करेंगे ताबड़तोड़ 14 रैलियां
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ राजधानी में 14 चुनावी रैलियां और सार्वजनिक कार्यक्रम करेंगे. सूत्रों ने बताया कि दिल्ली बीजेपी के एक शीर्ष सूत्र के अनुसार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिल्ली में बीजेपी (Delhi BJP) के लिए प्रचार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.
CM Yogi in Delhi Election: 5 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव होने हैं। 8 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दिल्ली में होने वाली रैली को लेकर अहम जानकारियां सामने आ रही हैं।
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार जोरों पर है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भाजपा का प्रचार करने के लिए दिल्ली में रैली करने वाले हैं। सीएम योगी की रैली को लेकर तैयारियां भी शुरू हो गई हैं. माना जा रहा है कि सीएम योगी दिल्ली में गणतंत्र दिवस से पहले चुनावी रैली कर सकते हैं.
पढ़ें : महाकुंभ में भीषण आग…तुरंत एक्शन में आए सीएम योगी!
दिल्ली चुनाव में 14 जनसभाएं करेंगे सीएम योगी
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के सीएम योगी दिल्ली विधानसभा चुनाव (vidhan sabha) में कई रैली करेंगे. सूत्रों की मानें तो, सीएम योगी दिल्ली चुनाव में अपनी पहली रैली 23 जनवरी को कर सकते हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दिल्ली चुनाव में कुल 14 जनसभाएं करेंगे. इस दौरान सीएम योगी भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में वोट मांगेंगे.
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
इन जगहों पर करेंगे चुनावी जनसभा
सूत्रों के मुताबिक, सीएम योगी दिल्ली के घोंडा, शाहदरा, किराड़ी, द्वारका में जनसभा को संबोधित कर सकते हैं. साथ ही बिजवासन, पालम, राजेंद्र नगर, पटपड़गंज में भी रैली कर सकते हैं. सीएम योगी 23 जनवरी को किराड़ी, उत्तमनगर, जनकपुरी में जनसभा कर सकते हैं.
पढ़ें : महाकुम्भ में इस दिन मौन रहकर करें स्नान, मिलेगा चमत्कारिक लाभ
यूपी मॉडल की चर्चा हर जगह
बता दें कि दिल्ली की 70 सीटों के लिए पांच फरवरी को मतदान होंगे. वहीं, 8 फरवरी को नतीजे आएंगे. यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को दिल्ली चुनाव में प्रचार के लिए बीजेपी ने स्टार प्रचारक की लिस्ट में शामिल किया है. सीएम योगी के यूपी मॉडल की तारीफ हर जगह होती है. साथ ही यूपी में कानून व्यवस्था को लेकर भी सीएम योगी चर्चा में रहते हैं.
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV