Bahraich Voilence News:बहराइच में पीड़ित परिवार से CM योगी ने की मुलाकात, मुआवजे का किया ऐलान
Bahraich Voilence News: CM Yogi met the victim's family in Bahraich, announced compensation
Bahraich Voilence News: यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार यानि 15 अक्टूबर को बहराइच हिंसा में मारे गए युवक के परिजनों से लखनऊ में मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवार से कहा कि दुःख की इस घड़ी में उत्तर प्रदेश सरकार उनके साथ खड़ी है.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को राम गोपाल मिश्रा के परिवार से मुलाकात की। मिश्रा बहराइच में हुई हिंसा में मारे गए थे। उन्होंने पीड़ित के परिजनों से वादा किया है कि अपराधियों को कड़ी सजा मिलेगी।
पीड़ित परिवार को विधायक सुरेश्वर सिंह लखनऊ ले गए और सीएम योगी से मिलवाया। इस दौरान सीएम योगी ने बहराइच हिंसा पर कड़ी टिप्पणी की। उन्होंने पीड़ित के परिजनों से सिर्फ इतना वादा किया कि अपराधियों को कड़ी सजा मिलेगी। सीएम योगी से बात करते हुए रामगोपाल के माता-पिता कई बार रो पड़े। बूढ़े पिता ने बार-बार अपने आंसू तौलिए से पोंछे। पीड़ित परिवार ने सीएम योगी से न्याय की गुहार लगाई।
सरकारी नौकरी और 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता की प्रदान
मुख्यमंत्री योगी ने पीड़ित परिवार को 10 लाख रुपए आर्थिक सहायता और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने का आश्वासन दिया. वहीं इस मुलाकात के बाद मीडिया से बात करते हुए विधायक सुरेश्वर सिंह ने कहा, ‘सीएम ने पीड़ित परिवार से कहा कि जिन लोगों ने गलत किया है, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. इसके अलावा उन्हें आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाएगी.’
आपको बता दें कि रविवार को बहराइच के महाराजगंज कस्बे में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान हुए विवाद में रामगोपाल मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी जिसके बाद हिंसा भड़क उठी. इस हिंसा के बाद इलाके में तनाव का माहौल है। अस्पताल चौराहे पर हुए दंगों में कई दुकानें जला दी गईं। इस मामले में अब तक 30 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। अधिकारी इस हिंसा की सीसीटीवी फुटेज की जांच कर रहे हैं।
इलाके में इंटरनेट सेवा बंद
पुलिस के अनुसार, इस मामले में सभी अपराधियों को गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। इंटरनेट एक्सेस पर तुरंत प्रतिबंध लगा दिया गया है। स्थिति को और खराब होने से बचाने के लिए, हर जगह विसर्जन जुलूसों पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
.
इस मामले में देर रात महसी चौकी प्रभारी शिव कुमार सरोज और हरदी थाना प्रभारी सुरेश कुमार वर्मा को निलंबित कर दिया गया। वहीं, सोमवार को एक अन्य घायल दिव्यांग बच्चे सत्यवान की मौत की अफवाह फैलने से तनाव बढ़ गया।