CM Yogi News: नए साल पर बेटियों के लिए सीएम योगी की सौगात, इन 10 जिलों में बेटियों को रहने की मुफ्त सुविधा देगी योगी सरकार!
योगी सरकार सकटग्रस्त घरेलू हिंसा से पड़ित और आपदा वाली महिलाओं के पुर्नवासन और मुख्य धारा में जोड़ने के लिए प्रदेश भर में शक्ति सदन का संचालन शुरू कर रही है। इसके लिए प्रदेश के 10 जिलों का चयन किया गया है।
CM Yogi News: उत्तर प्रदेश के दस जिलों में बेटियों को मुफ्त में रहने की सुविधा देने की तैयारी की जा रही है। । शक्ति सदन में 50 महिलाओं के रहने की व्यवस्था होगी। इसके लिए आवासीय भवन (Residential Building) का चयन किया जा रहा है।
पढ़े: मेरठ में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में मची भगदड़, कई महिलाएं दबी
योगी सरकार सकटग्रस्त घरेलू हिंसा से पड़ित और आपदा वाली महिलाओं के पुर्नवासन और मुख्य धारा में जोड़ने के लिए प्रदेश भर में शक्ति सदन का संचालन शुरू कर रही है। इसके लिए प्रदेश के 10 जिलों का चयन किया गया है। इसमें विभिन्न श्रेणी के अंतर्गत पीड़ित बेटियों और महिलाओं को उनकी बुनियादी आवश्यकताओं की पूर्ति के साथ-साथ पुनर्वासन और उन्हें समाज की मुख्य धारा से जोड़ने जाने का भी काम होगा।
Latest ALSO New Update Uttar Pradesh News, उत्तराखंड की ताज़ा ख़बर
50 महिलाओं के रहने की मुफ्त व्यवस्था
योगी सरकार के इस शक्ति सदन का संचालन सरकार मिशन शक्ति उपयोजना के तहत करेगी। ट्रायल प्रोजेक्ट के तहत राज्य के दस जिलों में शक्ति सदन चलाने को मंजूरी दी गई है। इसे शुरू करने की प्रक्रिया भी शुरू हो गयी है। शक्ति सदन में 50 महिलाओं के रहने की व्यवस्था होगी। इसके लिए आवासीय भवन (Residential Building) का चयन किया जा रहा है। यह सुविधा बेहतर परिवहन सुविधाओं वाले क्षेत्र में स्थित होगी और जिला मुख्यालय (District Headquarters) के निकट होगी।
इन जिलों में शुरू होगा शक्ति सदन
प्रदेश के दस जिलों-वाराणसी, अलीगढ, आज़मगढ़, कानपुर नगर, चित्रकूट, झाँसी, गोंडा, बस्ती, मिर्ज़ापुर और सहारनपुर में योगी सरकार शक्ति सदन चलाएगी. शक्ति सदन को संचालित करने के लिए उपयुक्त आवासीय भवन की तलाश की जा रही है। इसके लिए भवन किराये पर लिया जाएगा।
संबंधित जिलों में महिलाओं और बेटियों के रहने के लिए इन भवनों में पूर्ण व्यवस्था की जाएगी, जिनकी स्वीकृत क्षमता 50 व्यक्ति है। शक्ति सदन में बुनियादी चिकित्सा देखभाल, भोजन, कपड़े, आश्रय और अन्य सुविधाएं उपलब्ध की जाएंगी। शक्ति सदन के सुचारू रूप से संचालन के लिए सेवा प्रदाता के माध्यम से 9 कर्मचारियों का जल्द से चयन किया जाएगा।
Follow Us: हिंदी समाचार, Breaking Hindi News Live में सबसे पहले पढ़ें News watch indiaपर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट न्यूज वॉच इंडिया न्यूज़ लाइवपर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और Latest soprt Hindi News, से जुड़ी तमाम ख़बरें हमारा App डाउनलोड करें। YOUTUBE National। WhatsApp Channels। FACEBOOK । INSTAGRAM। WhatsApp Channel। Twitter।NEWSWATCHINDIA 24×7 Live TV